कहीं शैम्पू से ही ना झड़ने लगे आपके बाल, चेक करें लेबल

हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला व बेसिक स्टेप क्लीनिंग है। लेकिन कभी-कभी आपका शैम्पू ही हेयर फॉल की वजह बन जाता है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

Can using shampoo everyday cause hair loss

यूं तो बालों की केयर के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स व होम रेमिडीज का सहारा लेते हैं। लेकिन बालों व स्कैल्प की क्लीनिंग के बिना किसी भी प्रोडक्ट या रेमिडी का कोई मतलब नहीं है। शायद यही कारण है कि हम सभी दो-तीन दिन में एक बार अपने बालों को शैम्पू जरूर करते हैं। इससे बालों में एक फ्रेशनेस आती है। साथ ही साथ, स्कैल्प व बालों की गंदगी व बिल्डअप क्लीन होता है।

लेकिन क्या हो, अगर शैम्पू ही आपके बालों का दुश्मन बन जाए। इसके कारण आपका हेयर फॉल अधिक होने लगे और आपके बाल पतले नजर आने लगे। ऐसे में समझ में ही नहीं आता है कि क्या किया जाए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको उन कारणों के बारे में बता रही हैं, जिनकी वजह से शैम्पू के कारण आपका हेयर फॉल शुरू हो जाता है-

शैम्पू में सल्फेट्स होना

how shampoo can cause hair loss

आजकल मार्केट में मिलने वाले अधिकतर शैम्पू में सल्फेट्स पाया जाता है। यह बालों व स्कैल्प को बेहतर तरीके से क्लीन करने में मदद करते हैं। इसलिए, अधिकतर कंपनियां अपने प्रोडक्ट में सल्फेट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, सल्फेट्स गंदगी के साथ-साथ बालों के नेचुरल ऑयल को भी छीन लेते हैं। जिसके कारण बाल अधिक रूखे व बेजान हो जाते हैं। इतना ही नहीं, इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और ऐसे में हेयर फॉल शुरू हो जाता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें। (हेयर ग्रोथ और खूबसूरत बालों के लिए ऑयल)

यह भी पढ़ें:चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, यह एक घरेलू नुस्खा आएगा काम

पैराबेन

सल्फेट्स के अलावा पैराबेन भी शैम्पू में पाया जाने वाला एक कॉमन इंग्रीडिएंट है। यह शैम्पू की शेल्फ लाइफ को बढ़ाता है। लेकिन पैराबेन भी आपके लिए अच्छा नहीं है। यह हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकता है, जिससे आपके बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाते हैं। इसलिए, जहां तक संभव हो, पैराबेन बेस्ड शैम्पू से दूरी बनाएं।

how shampoo can cause hair loss expert tips

सिलिकॉन

आजकल शैम्पू में सिलिकॉन का इस्तेमाल करना भी बेहद आम है। इससे बालों में एक शाइन आती है और वे सिल्की दिखाई देते हैं। इसलिए, इसका इस्तेमाल शैम्पू बनाते समय किया जाता है। लेकिन सिलिकॉन के कारण बालों के टेक्सचर में आने वाले ये बदलाव टेंपरेरी होते हैं। वास्तव में, सिलिकॉन स्कैल्प पर बिल्डअप का कारण बन सकते हैं, जिससे हेयर फॉलिकल्स क्लॉग हो सकते हैं। जिससे हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। कोशिश करें कि आप सिलिकॉन फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:सिर्फ 10 रुपये में घर पर करें पार्लर जैसा Hair Spa, रूखे बालों को सिल्की बनाएं

फ्रेगरेंस

अधिकतर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय उसकी फ्रेगरेंस पर खासा ध्यान देते हैं, फिर भले ही वह शैम्पू क्यों ना हो। लेकिन कुछ फ्रेगरेंस में केमिकल्स भी हो सकते हैं। जिससे आपको स्कैल्प में इरिटेशन हो सकती है। इतना ही नहीं, इन फ्रेगरेंस के कारण आपके बाल कमजोर भी हो सकते हैं। जिससे आपको हेयर फॉल शुरू हो जाता है।

how shampoo can cause hair loss hindi

यह भी हैं कारण

शैम्पू के इंग्रीडिएंट्स के अलावा कुछ अन्य वजहों से भी आपके बाल झड़ सकते हैं। बालों को हर दिन शैम्पू करने से हेयर फॉल शुरू हो जाता है। गलत शैम्पू का लगातार इस्तेमाल करने से हेयर फॉल हो सकता है। शैम्पू करने के बाद हर बार कंडीशनर स्किप करने से भी हेयर फॉल हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP