किसी को बाल पतले होने की शिकायत होती है। किसी के बाल रूखे होते हैं। किसी के बाल ब्रिटल होते हैं और किसी बाल बेजान होते हैं। हममें से अधिकतर महिलाएं बालों के कई स्ट्रगल्स से गुजरती हैं। हम हेयर केयर रूटीन के प्लान तो बनाते हैं, लेकिन उन्हें ठीक ढंग से फॉलो नहीं कर पाते। अब ऐसे में बालों को सुंदर और मुलायम कैसे बनाया जा सकता है, जब रूटीन ही फॉलो न हो पाए।
इसी के चलते ज्यादातर महिलाएं ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाती हैं। यह गलत नहीं है, बस आपके पैसे ज्यादा खर्च होते हैं। क्या आप जानते हैं कि अपने बालों को मुलायम बनाने के लिए आपको बस सही दिशा में थोड़ा-सा प्रयास करने की जरूरत है?
रोजाना किसी हेयर केयर रूटीन को फॉलो करने से अच्छा आप हफ्ते में एक बार बस ये स्पा घर पर करके देखें, कुछ ही समय में आपके बाल भी सुंदर और शाइनी न हो जाए, तो कहिए! चलिए आज आपको बताते हैं कि रूखे, बेजान और डल बालों में फिर से जान फूंकने के लिए सिर्फ 10 रुपये में घर पर पार्लर जैसा Hair Spa कैसे कर सकते हैं।
हेयर स्पा करने के फायदे-
हेयर स्पा एक रिजुवनेटिंग ट्रीटमेंट है जो आपके बालों और स्कैल्प कई बेनिफिट्स प्रदान करता है। हेयर स्पा की गहरी कंडीशनिंग और पौष्टिक गुण बालों की बनावट में सुधार और चमक बढ़ाने में योगदान करते हैं। यह आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है। हेयर स्पा के दौरान की जाने वाली स्कैल्प मसाज न केवल आराम पहुंचाती है, बल्कि स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाती है। इससे हेयर फॉलिकल के फाइबर को पोषण मिलता है। स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।
पोल्यूटेंट्स, स्टाइलिंग उत्पादों और हीट स्टाइलिंग टूल्स के कारण आपके बालों की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है। हेयर स्पा ट्रीटमेंट इस मॉइश्चर को बैलेंस करने में मदद करता है और ड्राइनेस को कम करता है। इसके अतिरिक्त यह हेयर फॉलिकल को पोषण देकर और बालों की जड़ों को मजबूत करता है। इतना ही नहीं, अच्छे हेयर स्पा से आपके बालों के टूटने की समस्या भी कम होती है।
घर पर हेयर स्पा बनाने की क्रीम के लिए सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा
- 4 बड़े चम्मच दही
- 1 पका हुआ केला
- 2 बड़े चम्मच अरंडी का तेल
घर पर हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका-
- शुद्ध एलोवेरा जेल को एक ब्लेंडर में डालकर उसमें केला और दही डालकर ब्लेंड कर लें।
- इसका एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इसके बाद, अरंडी के तेल को थोड़ा- सा गर्म करें और इस पेस्ट में मिलाकर मिला लें।
- एक कंटेनर के ऊपर छन्नी रखें और इस पेस्ट को डालकर छान लें, ताकि कोई भी गांठ होगी तो निकल जाएगी।
घर पर हेयर स्पा क्रीम लगाने का तरीका-
- एक रात पहले अपने सिर पर तेल लगाकर रहने दें। अगले दिन बालों को सुलझाकर दो भाग में बांट लें।
- आपकी बनाई हुई क्रीम को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के एंड्स तक अच्छी तरह से लगाएं और फिर शावर कैप पहनकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें।
- जब क्रीम आपको कड़क होती दिखे, तब माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो लें।
- शैंपू करने के बाद आपको कंडीशनर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- बालों को एयर ड्राई कर लें। इस क्रीम को हफ्ते में एक बार लगाएं और कुछ दिनों में चमकदार बाल पाएं।
बालों में होममेड हेयर स्पा क्रीम लगाने के फायदे
एलोवेरा में विटामिन-ए, सी और ई होता है। ये तीनों विटामिन सेल टर्नओवर में योगदान करते हैं, जो हेल्दी सेल प्रमोट और चमकदार बालों को बढ़ावा देते हैं। एलोवेरा बालों को डीप कंडीशन करता है और इससे बालों के विकास में भी मदद मिल सकती है।
दही में एक्टिव बैक्टीरियल एंजाइम होते हैं जो रूसी, खुजली वाले स्कैल्प को आराम दिलाने में मदद करता है। दही बालों को डीप क्लिंज करती है। यह आपके बालों को नमी देती है और नेचुरल ऑयल को सील करती है, जिससे बालों में चमक बढ़ती है।
महीने में सिर्फ एक बार अरंडी का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ सामान्य दर से पांच गुना तक बढ़ सकती है। यह ड्राई, इरिटेटेड स्कैल्प को मॉइश्चराइज करती है। अरंडी के तेल के जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण रूसी को कम कर सकते हैं। अरंडी का तेल विटामिन-ई और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
केला एक प्राकृतिक कंडीशनर है जो सुस्त, रूखे और बेजान बालों में चमक लाने में मदद कर सकता है। इसमें विटामिन और खनिज होते हैं जो बालों को पोषण और मजबूती देते हैं, जिससे आपके बाल मुलायम और रेशमी हो जाते हैं।
आप भी हफ्ते में एक बार इस क्रीम को लगाएं और बार-बार पार्लर जाने की चिंता से मुक्ति पाएं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों