चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, यह एक घरेलू नुस्खा आएगा काम

खूबसूरत और साफ त्वचा पाने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

tips to get rid of acne scars

हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। बदलते लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं और इनके ठीक होने के बाद इनके निशान रह जाते हैं।

चेहरे पर मौजूद ये दाग-धब्बों के कारण त्वचा का नूर खो जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसकी मदद से आप आसानी से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान को कम कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन चीजों से त्वचा को मिलने वाले फायदे-

दाग-धब्बों को कम करने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

aloe vera for face

  • चंदन पाउडर
  • एलोवेरा जेल

चंदन पाउडर को चेहरे पर लगाने के फायदे

  • चंदन चेहरे की त्वचा को ठंडक देने का काम करता है।
  • वहीं इसके इस्तेमाल से चेहरे के पोर्स साफ हो जाते हैं।
  • चंदन त्वचा से टैनिंग को भी हटाने के काम में आता है।
acne scars

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है।
इसे भी पढ़ें:Glowing Skin: चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए करें चंदन पाउडर का इस्तेमाल

दाग-धब्बों को कम करने के लिए घरेलू उपाय

sandalwood diy face pack

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर को डालें।
  • इसमें एलोवेरा के पौधे से जेल को निकाल लें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इसे ब्रश की सहायता लेकर चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • इसे आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कुछ ही दिनों में इसका असर आपको चेहरे पर नजर आने लगेगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको दाग-धब्बों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP