अधिकतर लड़कियां गुलाब जल को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा जरूर बनाती हैं। खासतौर से, गर्मी के मौसम में यह स्किन के अन्य बेनिफिट देने के साथ-साथ आपको ठंडक भी पहुंचाता है। जहां कुछ महिलाएं इसे कॉटन पर डालकर यूं ही स्किन पर अप्लाई करती हैं, वहीं कुछ महिलाएं इसे फेस पैक के साथ मिक्स करना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आपने इसे कभी अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया है। शायद नहीं। अमूमन महिलाएं इसकी मदद से अपनी स्किन को तो पैम्पर करती हैं, लेकिन इससे बालों का ख्याल नहीं रखतीं। सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन गुलाब जल आपके बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। अगर आप इससे अब तक अनजान हैं तो आज हम आपको गुलाब जल से बालों को मिलने वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं, साथ ही इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद यकीनन आप भी गुलाब जल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएंगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
गुलाब जल उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायी है, जिन्हें अक्सर ऑयली हेयर्स की समस्या रहती है। गुलाब जल का पीएच लेवल स्कैल्प को नरिश करता है और सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है। जिसके कारण आपके बाल आखिर में कम चिकने व ग्रीसी नजर आते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियां छीन ना लें आपके बालों और चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं एक्सपर्ट के ये आसान टिप्स
सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन गुलाब जल बालों को रिपेयर करने में भी मदद करता है। दरअसल, बालों पर लगातार हीट का उपयोग किया जाता है, तो इससे बाल अपनी चमक और ताकत खो देते हैं। लेकिन जब गुलाब जल की मदद से स्कैल्प पर मालिश की जाती है तो गुलाब जल रक्त परिसंचरण को बढ़ाने में मदद करता है। जिसके कारण हेयर फॉलिकल्स रिजुविनेट होते हैं और बालों की खोई हुई चमक वापिस आती है।
अगर आपको अक्सर फ्रिजी और ड्राई हेयर्स की समस्या होती है तो आपको गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। दरअसल, गुलाब जल आपकी स्कैल्प को सूदिंग इफेक्ट देता है, जिससे बालों पर गर्मी व प्रदूषण का प्रभाव रिवर्स होता है। साथ ही इसके लगातार इस्तेमाल से बालों को रिहाईड्रेट करने में मदद मिलती है।
अगर आप डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कई एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं तो ऐसे में आप गुलाब जल का यूज करके देखें। इसके लिए आप मेथी के बीज को गुलाब जल में 5 घंटे के लिए भिगोएँ और फिर इसे पीसकर एक पेस्ट बना लें। अब आप इसे अपने बालों पर एक घंटे के लिए लगाएं। आखिरी में बालों को धो लें। आपको तुरंत ही अपने बालों में काफी फर्क नजर आएगा।
गुलाब जल में विटामिन ए, बी 3, सी और ई होते हैं जो सभी बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए अगर आप बिना किसी परेशानी से अपने बालों को तेजी से बढ़ाना चाहती हैं तो गुलाब जल का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया है।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।