रात भर देर रात जागने से और नींद पूरी न होने की वजह से हमारी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और पफीनेस हो जाती है। आपकी आंखों के आस-पास का क्षेत्र बेहद नाजुक होता है और इसलिए वहां पफीनेस, काले घेरे हो जाते हैं और इसके अलावा उम्र बढ़ने के लक्षण भी दिखाई देते हैं। आपकी आंखों को खास देखभाल की जरूरत होती है और अगर आप अपने स्लीपिंग पैटर्न को बदल नहीं सकते तो कुछ और कर सकते हैं, लेकिन क्या? रात को सोने से पहले अपनी आंखों को हाइड्रेट और नरिश करें। इसके लिए नरिशिंग सीरम आप घर पर ही बना सकते हैं। कैसे , आइए जानें इस लेख में।
एलोवेरा जेल, गुलाब जल और नारियल के तेल से बनाएं सीरम
सामग्री
- एलोवेरा जेल
- गुलाब जल
- नारियल का तेल
- बादाम तेल
- ड्रॉपर के साथ सीरम की बोतल
क्या करें
एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चम्मच ऑर्गेनिक नारियल तेल मिलाएं। इसमें आधा चम्मच बादाम का तेल और कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाएं। सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। इस मिश्रण को एक साफ, छोटी बोतल में निकाल लें। ड्रॉपर की मदद से आंखों के आसपास कुछ बूंदें टपकाएं और हर रात अपनी उंगलियों से धीरे से उस क्षेत्र की मालिश करें। इसे रात भर ऐसे ही रहने दें, ताकि यह स्किन इसे सोख सके। सुबह मुंह धो लें।
कैसे मदद करेगा यह सीरम
आप इस आई सीरम में उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री अपनी रसोई में पा सकते हैं। यह काम करता है क्योंकि एलोवेरा में ठंडक देने के गुण होते हैं और यह आंखों की सूजन को कम करने में मदद करता है। नारियल का तेल आंखों के आसपास के क्षेत्र को पोषण देता है और इसे अच्छी तरह से हाइड्रेट रखता है। दूसरी ओर, बादाम का तेल काले घेरे को हल्का करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। जैसा कि आप जानते हैं गुलाब जल त्वचा को तरोताजा करता है और थकी हुई आंखों को शांत करने में मदद करता है।
विटामिन-ई, कैस्टर ऑयल और हेलीक्रिसुम ऑयल से बनाएं सीरम
सामग्री
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
- 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल
- 2 बूंदें स्वीट आलमंड ऑयल
- 2 बूंदें हेलीक्रिसुम एसेंशियल ऑयल
- एलोवेरा जेल
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
- ड्रॉपर के साथ सीरम की बोतल
क्या करें
एक बाउल में सबसे पहले एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर मिक्स करें। इसके बाद विटामिन-ई की कैप्सूल डालें और आखिर में सभी ऑयल्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे बोतल में डालकर फ्रिज में रख सकती हैं। सीरम लगाने से पहले अपना मुंह अच्छी तरह धोएं। इसे 2-3 ड्रॉप्स लेकर अपनी उंगलियों से टैपिंग मोशन में आंख के चारों ओर धीरे-धीरे मालिश करें। सीरम को ज्यादा रगड़ें नहीं ऐसा करने से यह स्किन पर अवशोषित नहीं हो पाएगा। सीरम को रात भर के लिए छोड़ दें, और अगली सुबह जब आप उठें, तो इसे सामान्य पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें :डार्क सर्कल्स के कारण दिवाली पर खूबसूरती कम होने का डर है तो ये टिप्स आजमाएं
कैसे मदद करेगा यह सीरम
आप अपने आई सीरम में उपयोग करने के लिए कई सामग्री पा सकते हैं, लेकिन एलोवेरा उनमें से एक बढ़िया विकल्प है। इसमें शीतल गुण होते हैं जो आंखों को डी-पफ करने में मदद करते हैं। गुलाब जल त्वचा को तरोताजा कर सकता है और थकी हुई आंखों को शांत करने में मदद कर सकता है। अरंडी का तेल आंखों के आसपास के क्षेत्र को पोषण देता है और इसे अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखता है। वहीं बादाम का तेल डार्क सर्कल्स को हल्का करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। वहीं, विटामिन-ई काले घेरे से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें :1 हफ्ते में आंखों की सूजन और झुर्रियों से पाएं छुटकारा, जानें कैसे
नोट: याद रखें कि इस सीरम की शेल्फ लाइफ कम होती है। इसे अधिकतम 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके बाद, आपको एक नया बैच बनाना है।
ये भी ध्यान रखें
- अच्छी और पर्याप्त नींद लें। 7 घंटे से कम नींद आपके आंखों के आसपास झुर्रियों और डार्क सर्कल्स का कारण बन सकती है।
- पफीनेस दूर करने के लिए हाइड्रेटेड रहें। साथ ही अल्कोहल और ज्यादा नमक खाने से भी बचें।
- घर से बाहर निकलते वक्त अच्छी तरह सनस्क्रीन लगाएं। अपनी आंखों के आसपास भी सनस्क्रीन लोशन लगाना जरूरी है.
- विटामिन-ई ऑयल एजिंग के साइन से लड़ता है। विटामिन-ई ऑयल को उंगलियों पर लेकर आंखों के आसपास रोजाना मसाज करें। रात भर रखकर सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
अब डार्क सर्कल्स की क्या टेंशन? इस सीरम को लगाएं और डार्क सर्कल से छुटकारा पाएं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों