डार्क सर्कल्‍स के कारण दिवाली पर खूबसूरती कम होने का डर है तो ये टिप्‍स आजमाएं

डार्क सर्कल्‍स के कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो गई है तो एक्‍सपर्ट के बताए इन टिप्‍स को आप भी आज से ही अपनाएं, दिवाली तक दिखने लगेगा असर।  

dark circle remedy main

आंखे चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं। साथ ही यह हमारी हेल्‍थ से भी जुड़ी होती हैं। इसलिए एक ओर जहां सुंदर आंखे हमें फ्रेश और युवा दिखाती हैं वहीं दूसरी ओर आंखों के आस-पास डार्क सर्कल्‍स हमें थका हुआ और उम्र से पहले बूढ़ा दिखाने लगते हैं। आज डार्क सर्कल्‍स की समस्‍या पुरुषों और महिलाओं के बीच काफी आम हो गई है। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्‍यम से हम उन कारणों के बारे में चर्चा करेंगे जो डार्क सर्कल्‍स के लिए जिम्मेदार हैं और इससे बचाने वाले कुछ उपायों के बारे में भी बताएंगे। डार्क सर्कल्‍स से जुड़ी पूरी जानकारी हमें डॉक्‍टर रितिका ढींगरा दे रही हैं।

डार्क सर्कल्‍स के कारण

dark circle remedy inside

  • सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण कारणों में से एक आपकी आंखों के नीचे की त्वचा का पतला होना है। यह उन वेसल्‍स को बनाते हैं जो आंखों के नीचे मौजूद होते हैं और सतह पर दिखाई देते हैं। इस एरिया में मौजूद वेसल्‍स का रंग नीला होता है। यही कारण है कि आपकी आंखों के नीचे कभी-कभी ब्लूइश कलर दिखाई देने लगता है और इससे आपके डार्क सर्कल्‍स और भी डार्क दिखाई देते हैं।
  • यहां तक कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से आईबैग्‍स हो सकते हैं और उम्र के साथ थकावट के कारण यह एरिया अधिक ढीला दिखाई देता है।
  • अगर आपकी आंखे कमजोर हैं और आप चश्‍मा नहीं पहन रही हैं तो इससे आपकी आंखों की रोशनी कम हो सकती है क्योंकि आपको चीजों को करने के लिए ज्‍यादा प्रयास करना पड़ता है। इससे आपकी आंखों के आसपास की मसल्‍स में थकान होती है और थकान के कारण डार्क सर्कल्‍स भी दिखाई देने लगते हैं। इसलिए दिन के अंत में, इस एरिया को रगड़ने से राहत मिलती है। इससे बचने के लिए चश्मा पहनना बहुत जरूरी होता है।
expert INSIDE QUOTE
  • अगर आपको साइनस या एलर्जी से जुड़ी कोई समस्‍या है तो आपको डार्क सर्कल्‍स परेशान कर सकते हैं।
  • सूरज के लंबे समय तक संपर्क में रहने से भी आंखों के नीचे की त्वचा में कालापन आ सकता है।
  • जीवनशैली से जुड़े बदलाव जैसे भरपूर नींद न लेना, कॉफी का अधिक सेवन और लंबे समय तक कंप्यूटर के सामने बैठे रहना, यहां तक कि शराब और धूम्रपान का सेवन भी आपके डार्क सर्कल्‍स को बदतर बनाते हैं।
  • आयरन की कमी और कुछ हार्मोनल परिवर्तन के कारण डार्क सर्कल्स की समस्‍या होती है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसे एसेंथोसिस नाइग्रीकंस कहा जाता है जिसमें आपको डार्क सर्कल्‍स दिखाई देते हैं।
  • डार्क सर्कल अनुवांशिक भी हो सकते हैं।

डार्क सर्कल्‍स के लिए घरेलू नुस्‍खे

potato for dark circle inside

  • कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद से आप डार्क सर्कल्‍स को कम कर सकती हैं।
  • लगभग 5 से 10 मिनट के लिए अपनी आंखों पर जमे हुए टी बैग्‍स को रखने से तुरंत राहत मिलती है।
  • अपनी आंखों पर कटा हुआ खीरा या आलू रखें। आप रोजाना लगभग 15 से 20 मिनट के लिए अपनी आंखों पर आलू के रस का उपयोग कर सकती हैं। इसमें कुछ एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा की टोन को हल्का करते हैं।
  • आप दही को गुलाब जल में मिलाकर अपनी आंखों पर लगा सकती हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है और यह स्किन लाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है।

अन्‍य उपाय

dark circle remedy inside

घरेलू नुस्‍खों के अलावा, डार्क सर्कल्‍स के लिए और क्या किया जा सकता है? इसके बारे में स्किन डॉक्‍टर केमिकल पील की सलाह देते हैं। क्लिनिक में कुछ निश्चित प्रक्रियाएं हैं जिन्हें आप डार्क सर्कल्‍स को कम कर सकती हैं। आप इसके लिए किसी अच्‍छे क्लिनिक पर जाकर केमिकल पील करा सकती हैं जिसमें आंख के नीचे के एरिया का इलाज करने के लिए माइल्‍ड पील का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसके लिए कई सेक्‍शन लेने की जरूरत होती है। इसे हर 10 दिनों से 2 सप्ताह तक दोहराया जाना चाहिए।

इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी दिवाली तक अपने डार्क सर्कल्‍स को दूर करके सुंदर दिख सकती हैं। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP