अगर आपकी आंखों के नीचे काला गढ़े पड़े रहे हैं और त्वचा का ग्लो कम हो रहा है तो आपको ग्रीन टी वाले ये घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करने चाहिए।
Updated:- 2019-03-29, 19:18 IST
अगर आपकी आंखो के नीचे डार्क सर्कल बढ़ रहे हैं या फिर थकान से आपकी आंखो के आसपास सूजन नज़र आ रही है तो आपको इन घरेलू उपायों के बारे में जरूर सोचना चाहिए। ग्रीन टी वाला ये घरेलू नुस्खा आपकी त्वचा को तो खूबसूरत बनाएंगा ही साथ ही आपकी स्किन का ग्लो भी लौटा देगा।
ग्रीन टी बैग्स को आप पानी में डूबोकर 2-3 मिनट रखें इससे ये अच्छे से गीला हो जाएगा। फिर आप इसे अपनी आंखों के ऊपर रखें और 10 मिनट तक ऐसे ही बैठें। ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल दूर होंगे।
अगर आपके चेहरे का ग्लो खत्म हो रहा है तो आप पानी में भिगे ग्रीन टी बैग्स को खोलकर एक कटोरी में डालें और एक चम्मच शहद डालकर पेस्ट बना लें। इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मलें फिर कुछ देर बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।