सेंसेटिव है आपकी स्किन तो डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए बनाएं ये क्रीम

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और आप डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप मार्केट से कोई क्रीम या प्रोडक्ट खरीदने की जगह घर पर ही इन क्रीम्स को बनाकर अप्लाई करें।

Homemade Under eye dark circle creams for sensitive skin

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। जब आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होते हैं तो इससे चेहरा काफी डल, बेजान व थका हुआ महसूस होने लगता है। अमूमन यह देखने में आता है कि डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए हम मार्केट में मिलने वाली अंडर आई क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आपके लिए इन क्रीम्स का इस्तेमाल करना अच्छा ऑप्शन नहीं है। चूंकि आपकी स्किन पहले से ही सेंसेटिव है और आंखों के आस-पास की स्किन और भी ज्यादा सेंसेटिव होती है, तो ऐसे में इन केमिकल बेस्ड क्रीम्स से आपकी स्किन को परेशानी हो सकती है। वहीं अगर आप मेकअप या कंसीलर आदि का सहारा लेने का मन बना रही हैं, तो इससे डार्क सर्कल्स छिप तो सकते हैं, पर ठीक नहीं होते हैं। तो क्यों ना आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके घर पर ही डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए अंडर आई क्रीम बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सेंसेटिव स्किन के लिए डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए अंडर आई क्रीम्स बनाने के बारे में बता रहे हैं-

एलोवेरा और विटामिन ई की मदद से बनाएं क्रीम

adult woman applying skin care product

एलोवेरा सेंसेटिव स्किन को नेचुरली हाइड्रेट करता है, जबकि विटामिन ई आपकी आंखों के आस-पास की सूजन और पफीनेस को कम करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक कैप्सूल विटामिन ई
  • नारियल तेल की कुछ बूंदें
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
  • अब एक कटोरी में एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसमें नारियल तेल और गुलाब जल मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण को हर रात सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
  • आप इसे रेफ्रिजरेट भी कर सकते हैं, ताकि आपको हर दिन इसे बनाना ना पड़े।

इसे जरूर पढ़ें - एक्सपर्ट से जानें विटामिन ई कैप्सूल किस स्किन टाइप पर करें इस्तेमाल

एवोकाडो और बादाम से बनाएं क्रीम

Cosmetics

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव होने के साथ-साथ एजिंग भी है तो आप एवोकाडो और बादाम की मदद से क्रीम बनाएं। एवोकाडो एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो फाइन लाइन्स को कम करता है। वहीं, बादाम आपकी स्किन को रिजुविनेट करता है। इस क्रीम को नियमित रूप से लगाने से कुछ ही वक्त में डार्क सर्कल्स की अपीयरेंस कम होने लगती है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो-तीन स्लाइस एवोकाडो
  • चार-पांच बूंदे बादाम तेल

इसे जरूर पढ़ें - Shahnaz Husain Tips: सेंसिटिव स्किन पर हो गए हैं एक्ने और रेडनेस तो इन घरेलू चीजों का करें उपयोग

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक मिक्चर में एवोकाडो और बादाम तेल डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
  • तैयार पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
  • इसे धोने से पहले पांच मिनट तक लगा रहने दें।

आलू और जैतून तेल से बनाएं क्रीम

सेंसेटिव स्किन के डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए आलू और जैतून के तेल से भी क्रीम बनाई जा सकती है। आलू में एंजाइम और विटामिन सी होते हैं जो डार्क सर्कल को दूर करने के साथ-साथ स्किन को चमकदार बनाते हैं। वहीं, जैतून का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्किन को गहराई से नमी प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 छोटा आलू
  • 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल

इस्तेमाल का तरीका-

  • आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें।
  • अब आलू के रस को जैतून के तेल में मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपनी आंखों के आस-पास लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अंत में, इसे गुनगुने पानी से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP