herzindagi
how to take care sensitive skin in hindi

Shahnaz Husain Tips: सेंसिटिव स्किन पर हो गए हैं एक्ने और रेडनेस तो इन घरेलू चीजों का करें उपयोग

सेंसिटिव स्किन पर किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-11-17, 11:55 IST

सेंसिटिव स्किन आसानी से इरिटेट हो जाती है। सेंसिटिविटी और इरिटेशन स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है। ऑयली त्वचा पर पिंपल्स, एक्ने और रैशेज हो जाते हैं। अगर एसिड-एल्कलाइन बैलेंस्ड न हो तो स्किन पर खुजली होने लगती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी सेंसिटिव स्किन का ध्यान रख सकती हैं। अगर आपकी त्वचा पर पिंपल हो जाए तो आप क्या कर सकती हैं। इस विषय पर हमनें शहनाज हुसैन से बात की है, उन्होंने इन सभी समस्याओं के लिए कुछ घरेलू उपाय बताए हैं।

एक्ने के लिए क्या करें?

remedies for acne by expertहालांकि, किसी भी स्किन टाइप पर एक्ने हो सकते हैं,लेकिन सेंसिटिव स्किन पर आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में आपको अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। आप एक्ने को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल और गुलाब जल का उपयोग कर सकती हैं।

क्या करें?

  • टी ट्री ऑयल की 10 बूंद को 5 एमएल गुलाब जल में मिलाएं।
  • अब कॉटन स्वैब की मदद से इसे एक्ने पर लगा लें।
  • इसके इस्तेमाल से एक्ने कम होने लगेंगे।
  • इसके अलााव दालचीनी पाउडर को शहद की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर पिंपल्स और मुंहासों पर लगा सकती हैं।

फायदे

  • गुलाब जल त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करता है।
  • स्किन पर टी ट्री ऑयल लगाने से रेडनेस और सूजन जैसी समस्या कम होती है। इस बात का खास ध्यान रखें कि आप डायरेक्ट टी ट्री ऑयल को त्वचा पर नहीं लगा सकती हैं।
  • हमेशा पानी या किसी अन्य चीज के साथ इसे डायल्यूट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:सेंसिटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं यह शीट मास्क

रेडनेस को कैसे करें कम

remedies for skin rednessसेंसिटिव स्किन पर किसी प्रोडक्ट के रिएक्शन के कारण आसानी से रेडनेस होने लग जाती है। इसके लिए आपको बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग करना चाहिए।

क्या करें?

  • रेडनेस की समस्या को कम करने के लिए चंदन पाउडर लें।
  • इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पतला पेस्ट बना लें।
  • अब चंदन के पेस्ट को त्वचा पर लगा लें।
  • इसे ज्यादा देर त्वचा पर न लगाएं।
  • करीब 3-5 मिनट में चेहरा धो लें।
  • इस पेस्ट को लगाने से रेडनेस कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें:बहुत ज्यादा सेंसिटिव है स्किन तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स जरूर रखें ध्यान

खुजली के लिए क्या करें?

how to take care sensitive skin by expertअगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपने भी यह नोटिस किया होगा कि आपकी त्वचा पर किसी चीज के साइड इफेक्ट्स के कारण खुजली होने लगती है। ऐसे में आप इस समस्या को कम करने के लिए यह उपाय अपना सकती हैं।

क्या करें?

  • सबसे पहले खस खस के बीज को अच्छे से पीस लें।
  • अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें।
  • इस पेस्ट को खुजली वाले क्षेत्र पर लगाएं।
  • इसके इस्तेमाल से खुजली होनी कम हो जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।