herzindagi
homemade sheet mask

सेंसिटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं यह शीट मास्क

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो उसकी केयर करने के लिए आप घर पर ही यह शीट मास्क तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-07, 15:14 IST

हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन हमेशा दमकती रहे। लेकिन किसी भी चीज की सुंदरता बनाए रखने के लिए जरूरी होता है कि उसकी सही तरह से केयर की जाए। यही नियम स्किन पर भी लागू होता है। स्किन की क्लीनिंग से लेकर उसके हाइड्रेशन लेवल को बरकरार रखते हुए आप उसे अधिक स्मूद व ब्यूटीफुल बना सकती है। हालांकि, स्किन की केयर हमेशा स्किन टाइप और उसकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की जाती है।

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो यकीनन आपको उसकी केयर करने में समस्या होती होगी। ऐसी स्किन की महिलाओं पर बाजारी प्रोडक्ट्स जल्दी से सूट नहीं करते हैं और इसलिए उन्हें अतिरिक्त जद्दोजहद करनी पड़ती है। सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को हमेशा यही सलाह दी जाती है कि वह नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को ही अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।

ऐसे में अपनी स्किन के हाइड्रेशन को बनाए रखने के लिए आप घर पर ही शीट मास्क बना सकती हैं और उसे इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सेंसेटिव स्किन के लिए कुछ शीट मास्क बनाने की विधि के बारे में बता रहे हैं-

खीरे से बनाएं शीट मास्क

cucumber sheet mask

खीरा आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है और इसलिए सेंसेटिव स्किन की महिलाओं के लिए इसका इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और जलन, सूजन को शांत करता है। साथ ही, इससे आपको मॉइस्चराइजिंग लाभ भी मिलते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 खीरे का रस
  • एक कॉटन फेशियल मास्क शीट

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें और फिर उसका रस निकाल लें।
  • अब एक बाउल में खीरे का रस डालें और कॉटन फेशियल मास्क शीट को खीरे के रस में भिगो दें।
  • शीट मास्क को 20-30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेट करें।
  • अब शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अब इसे हटा दें और अपना चेहरा धो लें।
  • अंत में, अपने चेहरे पर सीरम या मॉइश्चराइजर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें-मिनटों में चेहरे पर आ जाएगा ग्लो, घर पर बने इन शीट मास्क का करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन और गुलाबजल से बनाएं शीट मास्क

यह शीट मास्क भी सेंसेटिव स्किन के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। जहां ग्लिसरीन आपकी स्किन को हाइड्रेटिंग लाभ देता है, वहीं गुलाब जल से स्किन को ठंडक मिलती है। इस शीट मास्क के इस्तेमाल से फ्री रेडिकल्स से होने वाला डैमेज भी कम होता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 कॉटन फेशियल मास्क शीट

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस शीट मास्क को बनाने के लिए पहले गुलाब जल और ग्लिसरीन को एक बाउल में मिक्स करें।
  • अब शीट मास्क को उसमें भिगोकर 10-15 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें।
  • अब फेस को क्लीन करके मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अंत में इसे उतार लें और 15-20 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें।

एलोवेरा और कैमोमाइल शीट मास्क

alovera sheet mask

जब बात सेंसेटिव स्किन की हो तो एलोवेरा से बेहतर दूसरा कोई इंग्रीडिएंट नहीं हो सकता है। एलोवेरा आपकी स्किन को हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग बेनिफिट्स देती है। यह अमीनो एसिड से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा को हेल्दी बनाने के साथ-साथ उसे कोमल भी बनाता है।(ऐसे रखें त्‍वचा को हेल्‍दी और बेदाग)

आपको चाहिये होगा

  • आधा छोटा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • 1-2 बूंद कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • 2-4 बड़े चम्मच पीसा हुआ ग्रीन टी
  • 1 कॉटन फेशियल मास्क शीट

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इन सभी सामग्रियों को मिलाएं और घोल को कांच की प्लेट में डालें।
  • फेशियल मास्क को प्लेट में रखें और घोल को 15 मिनट के लिए भीगने दें।
  • आप इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं।
  • अब मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • मास्क को हटा दें और 15 मिनट के बाद अपना चेहरा धो लें।

इसे जरूर पढ़ें-Beauty Tips: इस DIY शीट मास्क से कोमल त्वचा और यंग लुक पाएं


तो अब आप भी इन शीट मास्क की मदद से अपनी सेंसेटिव स्किन को पैम्पर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।