मानसून का मौसम ऑयली स्किन के लिए कई समस्याएं लेकर आता है। बढ़ता ह्यूमिडिटी का स्तर ऑयली स्किन को परेशान कर सकता है और इस मौसम में स्किन से निकलने वाले अतिरिक्त तेल के कारण ब्रेकआउट्स से लेकर पिंपल्स आदि की समस्या होना बेहद आम है। ऐसे में वक्त आता है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। अमूमन महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की लेयरिंग करती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मानसून में टोन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह आपकी स्किन के पीएच बैलेंस मेंटेन रखने में मदद करता है। इसके अलावा आपकी स्किन को क्लीन करता है, जिससे आप मुंहासों व ब्रेकआउट्स से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट कर सकती हैं। वैसे तो मार्केट में कई तरह के टोनर्स मिलते हैं, लेकिन घर पर बना टोनर ना सिर्फ सस्ता होता है, बल्कि अधिक सुरक्षित भी होता है। यह आपकी स्किन को किसी भी तरह के हार्मफुल केमिकल से बचाकर उसे पैम्पर करता है। घर पर बने टोनर का इस्तेमाल करने से अपनी त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहती है। तो चलिए आज हम आपको मानसून में ऑयली स्किन के लिए कुछ होममेड टोनर्स के बारे में बता रहे हैं-
पुदीने का टोनर
पुदीने का टोनर बनाने के लिए आप पहले पुदीने की कुछ पत्तियां ले और फिर उसे अच्छी तरह वॉश कर लें। करीबन एक कप गर्म पानी में एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियां उबालें। इसे लगभग 2 मिनट तक उबलने दें। इसके बाद गैस बंद करें और ठंडा होने दें। अब आप इसमें से पुदीने की पत्तियां बाहर निकालें। इसके लिए आप पानी को छान लें। इसके बाद आप एक कॉटन बॉल को इसमें डिप करें और अपने चेहरे पर बेहद ही जेंटल तरीके से अप्लाई करें।
इसे भी पढ़ें:रंगत निखारने के लिए इन 4 चीजों में से 1 रोजाना लगाएं, 1 हफ्ते में दिखेगा असर
नींबू के छिलके का टोनर
नींबू स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसे कभी भी सीधे स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। बेहतर होगा कि आप इसके छिलके को स्टोर करें और फिर इसे कभी-कभी अपनी स्किन पर हल्के हाथों से रब करें। इससे स्किन के तेल के स्त्राव में कमी आती है।
व्हाइट विनेगर
व्हाइट विनेगर भी एक बेहतरीन टोनर की तरह काम करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप दो चम्मच सफेद सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिलाएं और इसे टोनर के रूप में अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:Skin Care Tips: रात और दिन में इन उपायों को करने से त्वचा दिखेगी हमेशा जवां
आईस कोल्ड वाटर
अगर आपके पास घर पर कुछ नहीं है, लेकिन फिर भी आप अपनी स्किन को टोन व पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में बर्फ के ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन के लिए यह एक अच्छा टोनर है। इसके लिए आप कुछ समय के लिए अपने चेहरे पर बर्फ के ठंडे पानी के छींटे मारें और फिर पोंछें। आखिरी में स्किन को मॉइस्चराइज़ करें।
अब आपके लिए मानसून में भी अपनी ऑयली स्किन का ख्याल रखना काफी आसान हो जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों