Homemade Shampoo For Hair: लंबे बाल हम सभी को पसंद होते हैं। इसलिए हम अक्सर बाजार से जाकर उन प्रोडक्ट को लेकर आते हैं, जिन्हें लगाने से हमारे बाल कम समय में लंबे हो जाएं। लेकिन ऐसा नहीं होता। यह प्रोडक्ट बालों को शाइनी बना देते हैं। लेकिन ग्रोछ को नहीं बढ़ाते हैं। ऐसे में आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का नहीं, बल्कि घर पर शैंपू को तैयार करें और इसे अप्लाई करें। इससे आपके बाल खराब नहीं होंगे। साथ ही, केमिलक प्रोडक्ट लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए आपको बताते हैं शैंपू बनाने का तरीका।
होममेड शैंपू बनाने के लिए सामग्री
- शिकाकाई- 100 ग्राम
- ब्राम्ही- 100 ग्राम
- बादाम गोंद- 3 से 4
इस तरह बनाएं शैंपू
- बालों को लंबा करने के लिए आपको सबसे पहले शिकाकाई और ब्राम्ही को रातभर भिगोकर रखना है।
- इसके बाद इनके बीज को अलग करके रखना है।
- ऐसे ही आपको बादाम गोंद को भी थोड़ी देर के लिए भिगोना है।
- जब वो फूल जाए तो इसे मिक्सी में डालकर पीस लेना है।
- अब एक सूती कपड़ा लेना है और इसमें ब्राम्ही और शिकाकाई को निचौड़ लेना है, ताकि इनका सारा सत निकल जाए।
- इसके बाद इसमें बादाम गोंद को डालना है और इस मिश्रण को मिक्सी में चलाना है।
- इस तरीके से बालों के लिए शैंपू तैयार हो जाएगा।
इस तरह करें शैंपू का इस्तेमाल
- शैंपू जब तैयार हो जाए तो इसे एक एयर टाइट कंटेनर में डालें।
- इसके बाद जब भी आप बालों को वॉश करें तो इसका इस्तेमाल करें।
- इसे आप किसी भी हेयर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालों में शैंपू लगाने के फायदे
- यह शैंपू घर पर तैयार किया गया है। इससे आपके बालों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
- इसके इस्तेमाल से आपके बाल कम समय में लंबे हो जाएंगे।
- इसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं मिला हुआ है। इसलिए घर पर बने शैंपू को आप बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो इसके लिए एक्सपर्ट सलाह के बाद इसे लगा सकती हैं।
- इसे लगाने के बाद आपको बाजार में मिलने वाले शैंपू में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आर्टिकल में बताए गए तरीके से आप घर पर ही शैंपू को तैयार करें, इससे हफ्ते में 1 से 2 बार बालों को वॉश करें। इससे कुछ ही समय में बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: शैम्पू की मदद से करें घर पर मैनीक्योर, जानें तरीका
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों