दीपिका कक्‍कड़ जैसे खूबसूरत बाल चाहिए तो इस्‍तेमाल करें यह तेल

बालों से गायब हो चुकी चमक को वापिस लाने के लिए आप भी बालों में लगाएं यह खास तेल। 

  oil  for  shiny  hair

बाल खूबसूरत, घने और चमकदार हों, ऐसा तो हर महिला चाहती है। मगर बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण बालों की सेहत बहुत अधिक प्रभावित होती है। बड़ी समस्‍या तो यह है कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां महिलाएं ऑफिस का काम भी देख रही हैं तो वहीं घर की जिम्‍मेदारियां भी निभा रही हैं। इतना अधिक बिजी होने के कारण महिलाएं खुद पर ध्‍यान ही नहीं दे पाती हैं।

ऐसे में त्‍वचा और बालों से संबंधित कई परेशानियां उन्‍हें घेर लेती हैं। सबसे ज्‍यादा बालों की देखभाल करने में ही महिलाएं ढील छोड़ देती हैं। ऐसे में बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाते हैं।

टीवी एक्‍ट्रेस दीपिका कक्‍कड़ ने बालों में डलनेस की समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए अपने यूट्यूब चैनल 'दीपिका की दुनिया' में एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने बालों में 3 तरह के तेलों को मिला कर चंपी करने की सलाह दी है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दीपिका जैसे खूबसूरत बाल पाने के लिए आप भी घर पर इस ऑयल ब्‍लेंड को कैसे तैयार कर सकती हैं।

oil blends  for  shiny  hair

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच स्‍वीट आलमंड ऑयल

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें तीनों तरह के तेल को मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को हल्‍का गुनगुना कर लें।
  • अब इस होममेड ऑयल ब्‍लेंड से बालों की अच्‍छी तरह से चम्‍पी करें।
  • 5 से 10 मिनट तक बालों की चम्‍पी करें और 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
  • आप चाहें तो ओवरनाइट बालों में तेल लगा रहने दे सकती हैं।
  • हफ्ते में एक बार बालों में यह ऑयल ब्‍लेंड जरूर लगाएं। इससे आपके बाल स्‍मूद और शाइनी हो जाएंगे।
oil  mixtures  for  shiny  hair

बालों के लिए कैस्‍टर ऑयल के फायदे

  • कैस्‍टर ऑयल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। खासतौर पर अगर आप अपने बालों को बहुत समय से बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं और उनकी ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ रहा है तो आप एक बार बालों में कैस्‍टर ऑयल लगा कर देखें। इससे आपके बालों की ग्रोथ प्रभावित होती है।
  • कैस्‍टर ऑयल फ्रीजी बालों के लिए अच्‍छा घरेलू उपाय है। अगर गर्मियों के मौसम में बाल बहुत अधिक रूखे-सूखे हो रहे हैं तो आपको हफ्ते में एक-दो बार बालों में कैस्‍टर ऑयल जरूर लगाना चाहिए।
  • कैस्‍टर ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेशन गुण होते हैं, अगर स्‍कैल्‍प पर किसी संक्रमण के कारण बाल अधिक झड़ रहे हैं तो कैस्‍टर ऑयल लगाने से यह इंफ्लेमेशन कम हो जाएगा और बालों का झड़ना भी रुक जाएगा।
  • कैस्‍टर ऑयल में मौजूद पोषक तत्‍व बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्‍हें दो मुंहा होने से बचाते हैं।

बालों के लिए नारियल के तेल के फायदे

  • गर्मियों के मौसम में त्‍वचा की तरह बालों को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती हैं। नारियल का तेल इस मौसम में बालों को हाइड्रेटेड रखने का सब से अच्‍छा विकल्‍प है।
  • बेस्‍ट होगा कि आप कोल्‍ड प्रेस्‍ड कोकोनट ऑयल को बालों में लगाएं क्‍योंकि यह अनरिफाइंड होता है और इसमें बालों के लिए जरूरी सभी प्राकृतिक तत्‍व शामिल होती हैं।
  • बाल प्रोटीन से बने होते हैं और नारियल के तेल में भरपूर प्रोटीन होता है। बालों को होममेड प्रोटीन ट्रीटमेंट देने के लिए आप हफ्ते में दो बार नारियल के तेल से चंपी कर सकती हैं।

बालों के लिए स्‍वीट आलमंड ऑयल के फायदे

  • बालों के लिए बादाम का तेल भी बहुत फायदेमंद है। बादाम का तेल विटामिन-ई का बहुत ही अच्‍छा सोर्स होता है। यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करता है।
  • बाल यदि बहुत अधिक डल हो गए हैं और उनकी चमक गायब हो गई है तो उन्‍हें दोबारा शाइनी बनाने के लिए आपको नियमित रूप से बालों में बादाम के तेल से चम्‍पी करनी चाहिए।
  • बादाम के तेल में मॉइश्‍चराइजिंग गुण होते हैं। यह स्‍कैल्‍प की सेहत को दुरुस्‍त रखने के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी हेयर केयर टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP