Hair Care: लंबे, घने और सुंदर बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये 5 तरह के शैम्‍पू

अगर आप भी लंबे और सुंदर बाल चाहती हैं तो घर में मौजूद नेचुरल चीजों से अपने लिए आसानी से शैम्‍पू बनाएं। 

beautiful and long hair main

हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, काले और घने हो। लेकिन आजकल की लाइफस्‍टाइल, खाने-पीने की गलत आदतों और प्रदूषण के कारण बालों की सुंदरता कम हो रही है। इसके अलावा बालों के झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्‍याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में महिलाएं अपनी चाहत को पूरा करने के लिए महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और ट्रीटमेंट को भी अपनाती हैं।

जबकि सुंदर और लंबे बाल पाने के लिए महंगे प्रोडक्‍ट्स की बजाय हेल्‍दी आहार खाना, भरपूर पानी पीना और दिन में छह से आठ घंटे सोना बेहद जरूरी होता है। साथ ही कई ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आपके बालों को चमक और मजबूती के साथ बढ़ने में मदद कर सकते हैं। प्राकृतिक शैम्‍पू का उपयोग आपके लिए आश्चर्यचकित रहेगा! इस आर्टिकल में दिए 5 तरह के शैम्‍पू आपको जल्द रिजल्‍ट देने में मदद करेंगे। आइए होममेड नेचुरल शैम्‍पू को बनाने और इस्‍तेमाल के तरीके के बारे में जानें।

टमाटर शैम्पू

tomato for beautiful hair inside

टमाटर सिर्फ हेल्‍थ के लिए ही नहीं बल्कि त्‍वचा और बालों के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। टमाटर की मदद से बालों को घना और मजबूत बनाया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सेल्‍स को रिपेयर करने में मदद करते हैं। साथ ही स्कैल्प से गंदगी हटाने और जड़ों को मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं।

सामग्री

  • पके टमाटर- 2-3
  • सेब का सिरका- 3 चम्मच
  • बेबी शैम्पू

बनाने का तरीका

  • टमाटर को अच्‍छी तरह से धोकर इसका पेस्‍ट बना लें।
  • फिर पेस्‍ट को छानकर जूस को प्रिजर्व करें।
  • एक प्लास्टिक की बोतल में शैम्पू, सिरका और टमाटर का जूस मिलाएं।
  • सारी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • इसे लगभग आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • शैम्पू के खत्‍म होने तक रेफ्रिजरेटर में रखें।

मेहंदी का शैम्पू

rosemerry fo beautiful hair rinside

मेहंदी बालों की कलरिंग के साथ-साथ उसकी कंडीशनिंग का काम भी करती है। हफ्ते में एक बार इस शैम्‍पू से बालों को धोने से वह लंबे, घने और खूबसूरत दिखाई देते हैं।

सामग्री

  • मेंहदी की शाखाएं- 2 फ्रेश
  • पैरबीन और खुशबू रहित शैम्पू
  • पानी- 2 कप
  • एक बर्तन
  • प्‍लास्टिक बोतल- 1

बनाने का तरीका

  • बर्तन में 2 कप पानी डालें और मेंहदी की शाखाएं डालें और उबलने दें।
  • एक बार जब पानी का रंग बदल जाए तो आंच को बंद करें और बर्तन को कवर करें।
  • इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अगले दिन पानी को छान लें और प्लास्टिक की बोतल में शैम्पू डालें और पानी डालें।
  • फिर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें और इस्‍तेमाल करने से पहले दो दिनों के लिए छोड़ दें।

कॉफी शैम्पू

coffee for beautiful hair inside

कॉफी में कैफीन होता है जो बालों को सुंदर और हेल्‍दी बनाए रखता है। इससे स्कैल्प में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर हो पाता है जिससे बालों के झड़ने जैसी समस्याओं से छुटकारा और बाल मजबूत होते हैं। ये बेहतरीन हेयर मास्क और कंडीशनर है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को हेल्‍दी रखते हैं।

सामग्री

  • कॉफी- 1 कप
  • दालचीनी पाउडर- 2 बड़े चम्मच
  • शैम्‍पू- 400 मिली

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में दालचीनी और कॉफी के साथ शैम्पू को अच्‍छी तरह से मिलाएं।
  • अपने बालों को नम करें और शैम्पू के गुणों को बेहतर अवशोषित करने के लिए 10 मिनट के लिए शैम्पू के साथ अपने स्‍कैल्‍प की मालिश करें।
  • इसे लगाने के बाद 3 से 5 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • बालों को अच्‍छी तरह से साफ कर लें।

प्याज का शैंपू

onion for beautiful hair inside

प्‍याज को बालों के लिए जादुई माना जाता है। प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव करके बालों का झड़ना रोकतेे हैंं। साथ ही इसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करके नए बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।

सामग्री

  • प्याज- 1 मीडियम साइज
  • शैम्‍पू

बनाने का तरीका

  • प्याज को स्ट्रिप्स में काटें और धीरे-धीरे टुकड़ों को शैम्पू की बोतल में डालें।
  • फिर बोतल को पूरी तरह से बंद कर दें और मिश्रण को दो हफ्ते के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • ऐसा करने से प्याज के सारे गुण शैम्‍पू में आ जाते हैं।
  • इसके बाद यह इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार है।
  • हमेशा की तरह अपने शैम्पू को लगाएं और गंध की चिंता न करें।
  • यह थोडा़ हार्ड लग सकता है, लेकिन यह आपके बालों में नहीं रहेगा।

एलोवेरा शैम्पू

aloe vera for beautiful hair inside

एलोवेरा त्‍वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं और बालों को टूटने से बचाते हैं। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड बालों की ग्रोथ को बेहतर करने में मदद करते हैं। एलोवेरा से बालों को शाइनी और लंबा बनाया जा सकता है।

सामग्री

  • एलोवेरा जैल- 1 कप
  • प्याज- 1 मीडियम
  • शैम्पू
  • आर्गन ऑयल- कुछ बूंदें

बनाने का तरीका

  • प्याज को छीलकर जूस निकालने के लिए टुकड़ों में काट लें।
  • फिर ब्लेंडर में एलोवेरा, प्याज और आर्गन ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाएं।
  • फिर इस मिश्रण को शैम्पू में मिलाकर सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। हफ्ते में तीन बार लगाएं।

आप भी इन होममेड शैम्‍पू में से अपनी पसंद के शैम्‍पू का बालों में इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हालांकि यह शैम्‍पू पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन इन्हें इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। बालों की समस्‍याओं से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP