बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए ओजोन हेयर ट्रीटमेंट है सबसे बेहतर, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो एक बार ट्राई करें ओजोन हेयर ट्रीटमेंट। इस ट्रीटमेंट के बाद आपको खुद फर्क नजर आएगा। इस ट्रीटमेंट के बारे में जानें कुछ जरूरी बातें।

strengthen your hair with ozone hair treatment main

अगर आपके बाल पतले और कमजोर हो रहे हैं तो जाहिर सी बात है की ये आपके लिए चिंता का विषय होगा क्‍योंकि सभी महिलाओं की तरह आपका भी सपना होगा की आपके बाल घने, मुलायम और सुंदर लगे। ऐसे बाल पाने के लिए आप खूब जतन भी करती हैं। कई बार जतन करने पर आपके बाल अच्‍छे भी हो जाते हैं लेकिन कई बार बहुत जतन के बाद भी बाल पतले और कमजोर ही बने रहते हैं और टूटने लगते हैं। वैसे आजकल के धूल और प्रदूषण भरे वातावरण में तकरीबन सभी लोगों को बालों की समस्‍या होती है। बालों का पतला होकर गिरना तब शुरू होता है जब उनका अच्छे से ध्‍यान नहीं रखा जाता।

how to strengthen your hair with ozone hair treatment inside

इसे जरूर पढ़ें: बालों से जुड़ी 10 गलतफहमियों के बारे में जानें और इन गलत धारणाओं को करें दूर

वैसे इन दिनों बालों से जुड़ी समस्‍याओं के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट आ गए हैं। आज हम आपको बालों से जुड़ी इन्‍हीं समस्‍याओं के निदान के लिए कारगर ओजोन ट्रीटमेंट के बारे में बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं ओजोन ट्रीटमेंट आखिर क्‍या है और इसे किस तरह से आपके बालों में अप्‍लाई किया जाता है। ओजोन ट्रीटमेंट के जरिए बालों की जड़ों और स्कल्प में आक्सीजन के अलावा विटामिन ए और डी को पहुंचाया जाता है, जिससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है। ये प्रक्रिया एक मशीन के जरिए की जाती है। ओजोन ट्रीटमेंट करवाते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि इसे किसी एक्सपर्ट ब्यूटी क्लीनिक में ही करवाएं।

ozone hair treatment inside

अगर ओजोन ट्रीटमेंट मशीन की बात करें तो इसमें ओजोन हाई फिकेवेंसी का एक होल्डर लगा होता है। जिसमें कांच के इलेक्ट्रोड लगे होते हैं, जो कई आकार के होते हैं। इस मशीन से यूबी अल्ट्रावायलेट किरणे निकलती हैं और इन यूवी किरणों के जरिए ही बालों का इलाज किया जाता है। इस मशीन से बालों में मसाज किया जाता है।

ओजोन ट्रीटमेंट में मशीन के जरिए दस मिनट तक बालों में मसाज किया जाता है। फिर बालों में तेल लगाया जाता है। इसके बाद बालों को गर्म पानी से भिगोकर तौलिया लपेटकर स्टीम दिया जाता है।

वैसे अगर आपके बाल ऑयली हैं तो उनमें स्टीम नहीं दी जाती है। इसके बाद बालों में हेयर पैक लगाया जाता है और पद्रंह से बीस मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो दिया जाता है। ध्‍यान रखें कि ट्रीटमेंट करवाने के बाद शैम्पू ना करें, ट्रीटमेंट करवाने के अगले दिन ही शैम्पू करें।

ओजोन ट्रीटमेंट से बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। साथ ही, इससे बालों के अंदर पाए जाने वाले सीबम को सही किया जाता है। डेंडरफ की समस्‍या में भी ओजोन ट्रीटमेंट आरगर साबित होता है।ओजोन ट्रीटमेंट से आपके बाल घने और मजबूत होंगे

अगर आपको है ऐसी कोई समस्‍या तोइस ट्रीटमेंट से बचें

  • अगर आप किसी तरह की स्किन से संबंधित समस्‍या से जूझ रही हैं तो भी ये ट्रीटमेंट ना कराएं।
  • अगर आपके सर पर घाव, सूजन या किसी तरह की चोट लगी है तो ऐसे में ओजोन ट्रीटमेंट ना करवाएं।
  • हाई ब्लड प्रेशर वालों को भी इस ट्रीटमेंट से दूरी बनाई रखनी चाहिए।

hair with ozone hair treatment inside

इसे जरूर पढ़ें: Hair Fall Problem: महंगे शैंपू के बावजूद इस 1 कारण से झड़ते हैं आपके बाल

तो अगर आपको इनमें से किसी भी तरह की समस्‍या नहीं है तो आप इस ट्रीटमेंट को जरूर कराएं, क्‍योंकि इससे बालो का टूटना कम हो जाता है। इस ट्रीटमेंट को दस बारह बार करवाने पर आपको फर्क साफ नजर आएगा।अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP