काले, घने और लंबे बाल पाने के लिए बालों को मजबूत और झड़ने से बचाने के लिए इसमें मौजूद टॉक्सिन को दूर करना बेहद जरूरी है। इसे बालों का डिटॉक्सिफिकेशन भी कहते हैं। बालों में धूल, गंदगी, डैंड्रफ, सिर की बीमारियां आदि के कारण बालों के अंदर गंदगी जमा हो जाती है। इसके कारण बालों के झड़ने की समस्या होती है। ऐसे में बालों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि बालों को इन समस्यायों से बचायें। इसके लिए हेयर डिटॉक्स आपके बेहद काम आता है। अगर आप भी काले, घने और लंबे बालों की चाह रखती हैं तो बालों को डिटॉक्स करने के आसान और कारगर तरीको के बारे में जरूर जानें। ताकि आपके बालों की सारी प्रॉब्लम्स दूर हो जाए।
बालों में गंदगी तभी जमा होती है जब आप इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देती हैं। पुरुषों के बाल छोटे होते हैं इसलिए उनको अधिक समस्या नहीं होती है, लेकिन महिलाओं के बाल लंबे और घने होते हैं जिसके कारण बालों में जमा गंदगी डैंड्रफ बन जाती हैं और इसके कारण बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में बालों में शैंपू करना बहुत जरूरी है, रोज शैंपू न करें, लेकिन हफ्ते में 3 बार शैंपू कर सकती हैं।
Read more: बाल बहुत झड़ रहे हैं तो प्रोडक्ट्स में नहीं बल्कि डाइट में करें बदलाव
बालों को धोने के बाद गीले बालों में कंघी कभी न करें, इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। इसलिए बालों में शैंपू करने के बाद ड्रायर से सुखायें। लेकिन हमेशा ड्रायर या अधिक गर्म रॉड का प्रयोग करने से भी बाल कमजोर होने लगते हैं। कोशिश करें कि बालों को नेचुरली या टॉवेल से सुखायें।
बालों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है उसमें थोड़ी नमी भी हो, इसके लिए आप अपने बालों की ऑयलिग करें। कुछ मिनट तक सिर की मालिश स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे बालों के रोम अधिक एक्टिव हो जाते हैं। इसके लिए आप कोई भी नेचुरल ऑयल जैसे ऑलिव ऑयल, कोकोनेट ऑयल या कनोला ऑयल में से कोई भी एक हल्का गुनगुना करके आपने बालों में धीरे-धीरे मसाज कर सकती हैं। नहाने से पहले मसाज करें और इसे 15 मिनट तक छोड़ दें, उसके बाद बालों को साफ कर लें।
सब्जियों के जूस को बालों में लगाने से बालों की गंदगी दूर होती है। बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए प्राकृतिक जूस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए प्याज, अदरक और लहसुन के रस में से किसी भी रस से अपने स्कैल्प की मसाज करें। इसे 1 घंटे तक बालों में लगा रहने के बाद शैंपू कर लें, बालों में मौजूद गंदगी दूर हो जायेगी।
Read more: घर पर ऐसे करेंगी हेयर स्पा तो पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
बालों को डिटॉक्स करने के लिए एंटीऑक्सीडेंट का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए ग्रीन टी का प्रयोग कर सकते हैं, ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हेयर लॉस को कम करते हैं और बालों के लंबे होने में मदद करते हैं। ग्रीन टी के 2 बैग एक कप पानी में मिलाकर बालों में लगाएं, एक घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बाल मजबूत होंगे।
आपकी सारी हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करता है हेयर डिटॉक्स। तो देरी किस बात की आप भी इसे करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।