वैसे तो गुड़हल के फूल का प्रयोग कई तरह से सौंदर्य को निखारने के लिए किया जाता है जैसे बालों की खूबसूरती बढ़ाने में और डैंड्रफ से छुटकारा पाने में, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपके चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे।
गुड़हल में त्वचा के लिए कई गुण होते हैं जो त्वचा की खूबसूरती निखारते हैं और इसी तरह लैवेंडर भी त्वचा की रंगत बढ़ाता है। लैवेंडर और गुड़हल से बना यह फेस मास्क त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा में चमक भी लाता है।
इसे जरूर पढ़ें- मुलतानी मिट्टी से बने ये 4 फेस पैक्स आपके चेहरे पर ले आएंगे ग्लो
आपको पूरे चेहरे पर एक समान रूप से लगाना है और आंखों के आसपास के भाग को खाली छोड़ना है। इसे लगभग 15 मिनट तक या फिर सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें। पैक अच्छी तरह सूख जाने पर इसे पानी से धो लें। महीने में कम से कम 2 या 3 बार इसे अप्लाई करें। आप अपने चेहरे में अलग ग्लो पाएंगी।
मुल्तानी मिट्टी से त्वचा में कसाव आता है साथ ही इससे एक्ने की समस्या भी दूर होती है।
मास्क की एक सामान लेयर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें। जब मास्क अच्छी तरह सूख जाएगा तब इसे हलके गुनगुने पानी से साफ़ कर लें। महीने में कम से कम 2 बार इस मास्क को लगाने से त्वचा में कसाव आएगा साथ ही एक्ने भी ठीक हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल त्वचा को अच्छी तरह से साफ़ करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।
इसे जरूर पढ़ें- फेशियल से भी ज्यादा ग्लो लाते हैं ये 2 घरेलू फेस पैक, तुरंत खिल उठेगा चेहरा
इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर एक सार करते हुए लगाएं। आंख के आस पास वाले भाग को खाली छोड़ दें। पैक को अच्छी तरह सूखने दें। इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। मास्क सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा।
आप भी अपने डेली रूटीन से बोर हो गई हैं और अपनी बेजान त्वचा के लिए कुछ नया करना चाहती हैं तो ये फेस मास्क आप बहुत आसान तरीके से बनाकर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।