बस 5 रुपये में करें हाथ - पैरों की मैल और गंदगी मिनटों में साफ, पार्लर जाए बिना मिलेगा निखार

क्या आपके हाथ और पैर जरूरत से ज्यादा काले दिख रहे हैं। मैल और गंदगी ने त्वचा के कॉम्प्लेक्शन को दबा दिया है? अगर ऐसा है, तो आप हमारे बताए इस नुस्खे को आजमाकर जरूर देखें। 
image

सुंदर और मुलायम त्वचा पाना कौन नहीं चाहेगा! बार-बार धूप में निकलने के कारण पसीने से हाथ और पैर में गंदगी जम जाती है। वहीं, रही-सही कसर तेज धूप की किरणें पूरा कर देती हैं। अब कालापन हटाने के लिए यूं तो पार्लर के चक्कर लगाए जा सकते हैं, लेकिन उसमें काफी खर्चा हो जाता है।

अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपने हाथों और पैरों को चमकाने और मुलायम बनाने का प्राकृतिक तरीका खोज रही हैं, तो हमारा बताया होममेड व्हाइटनिंग पैक आपके लिए सही हो सकता है।

टूथपेस्ट, नारियल तेल, शहद और कैस्टर शुगर जैसी सामग्री का इस्तेमाल करके आप एक बढ़िया मेनिक्योर और पेडिक्योर पैक बना सकते हैं।

व्हाइटनिंग पैक में इस्तेमाल होने वाली सामग्री-

benefits of using whitening pack

  • टूथपेस्ट में मौजूद लाइट अब्रेसिव गुण मृत त्वचा कोशिकाओं और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं, जिससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार दिखती है। इसके अलावा, टूथपेस्ट में अक्सर व्हाइटनिंग एजेंट होते हैं, जो टैन और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • अपने गहरे मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाने वाला नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देता है। इससे त्वचा में शाइन होती है और रूखापन दूर होता है। इसमें प्राकृतिक फैट और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो डैमेज त्वचा की मरम्मत करने में मदद करते हैं।
  • शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो नमी को लॉक करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो इरिटेटेड त्वचा को शांत करने और स्मूथ बनावट को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
  • एक सौम्य एक्सफोलिएंट के रूप में काम करते हुए कैस्टर शुगर मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है। इससे त्वचा के नीचे की त्वचा चमकदार हो जाती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है, जिससे समय के साथ त्वचा स्वस्थ होती है और ग्लो करती है।

व्हाइटनिंग पैक कैसे बनाएं

how to make whitening pack

आवश्यक सामग्री:

  • 1 चम्मच टूथपेस्ट
  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच कैस्टर शुगर

ऐसे करें तैयार:

  • एक छोटे कटोरे में सभी सामग्री मिलाएं। सारी चीजें अच्छी तरह से मिलकर एक स्मूथ पेस्ट बन जानी चाहिए।
  • अगर मिश्रण बहुत गाढ़ा लगता है, तो आप इसमें एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं।

कैसे लगाएं व्हाइटनिंग पैक

how to apply hand and feet whitening pack

इसे लगाने से पहले अपने हाथों और पैरों को गुनगुने पानी से धोएं ताकि गंदगी निकल जाए। उन्हें तौलिए से थपथपाकर सुखाएं।

अब मिश्रण को अपने हाथों और पैरों पर धीरे-धीरे मालिश करें। उन जगहों पर ज्यादा ध्यान दें जहां टैन, खुरदरापन या कालापन दिखाई दे रहा हो।

पैक को लगाने के बाद लगभग 2-3 मिनट तक गोलाकार गति में धीरे-धीरे रगड़ें। मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगभग 10 मिनट तक लगा रहने दें।

इसके बाद गुनगुने पानी से हाथ और पैरों को अच्छी तरह धोएं और अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखाएं।

इसके बाद मॉइश्चराजिंग क्रीम या नारियल का तेल लगाकर त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।

इस व्हाइटनिंग पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने के लाभ

skin whtening pack home remedy

  • नारियल का तेल और शहद मिलकर आपकी त्वचा को मुलायम और स्मूथ बनाते हैं।
  • टूथपेस्ट और कैस्टर शुगर के एक्सफोलिएशन और व्हाइटनिंग गुण समय के साथ टैन हटाने और काले धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
  • नारियल का तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है, रूखापन रोकता है और हाथों और पैरों को लंबे समय तक मुलायम बनाए रखता है।
  • कैस्टर शुगर की कोमल एक्सफोलिएशन क्रिया मृत त्वचा कोशिकाओं को कम करने और अंदर की फ्रेश, स्वस्थ त्वचा को बाहर लाती है।

इस बात का ध्यान रखें कि इस पैक से एक दिन में चमत्कार नहीं होगा। आपको हाथों और पैरों की रंगत में बदलाव देखने के लिए इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करना होगा।

इसे भी पढ़ें: धूप से काले हुए हाथ-पैर की टैनिंग झटपट करें दूर

अगर आप फील्ड वर्क करते हैं, तो टैनिंग और कालापन रोकने के लिए सनस्क्रीन लगाएं। साथ ही, अपनी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं, जिससे इस पैक का असर और भी बढ़ जाएगा।

टूथपेस्ट में कुछ ऐसे रसायन होते हैं जो संवेदनशील त्वचा को इरिटेट कर सकते हैं, इसलिए इसे पूरी तरह लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। इस पैक का उपयोग ज्यादा न करें वरना त्वचा रूखी हो सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बहुत तेज स्क्रब करने से भी बचें।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करने से बचें। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP