Hair Dye: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, इन आसान स्‍टेप्‍स से करें बरगंडी कलर

बालों का कितना भी ध्यान रखें, लेकिन वक्त से पहले सफेद होने ही लगते हैं। ऐसे में हमारे पास केमिकल कलर लगाने का ऑप्शन बचता है, मगर एक बार चुकंदर का इस्तेमाल करके देखें यकीनन आपको फायदा होगा। 

 
beetroot juice on hair

Beetroot Hair Dye For Grey Hair: चेहरे के साथ-साथ बालों की हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि अनियमित खान-पान की वजह से बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं, बल्कि सफेद भी होने लगते हैं। इसलिए हम अपने बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। बाजार में बालों को रंगने के लिए कलर्स में ढेरों विकल्प मौजूद हैं।

मगर हेयर कलर्स से आपको इंस्‍टेंट सफेद बालों से छुटकारा तो मिल जाता है, लेकिन हेयर कलर्स में मौजूद केमिकल के कारण बालों पर बुरा असर भी पड़ता है। इसलिए हम कुछ ऐसी चीजों की तलाश करते हैं, जिनकी मदद से बालों को नेचुरल लुक दिया जा सके जैसे- महंदी। सालों से ही बालों में मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है।

मेहंदी लगाने से बाल अच्छे होते हैं। इसलिए ज्यादातर महिलाएं बालों को डाई करने के बजाय बालों को कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आपको बरगंडी कलर लगाना है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

नेचुरल बरगंडी हेयर कलर कैसे बनाएं? (Natural Burgundy Hair Color)

Natural Burgundy Hair Color

बरगंडी कलर बाहर से करवाते हैं, तो बाल ज्यादा ही ओवर लगते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं इसी डर से बालों पर बरगंडी कलर करवाती ही नहीं है, लेकिन आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको साथ होममेड बरगंडी हेयर कलरबनाने का तरीका साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से बरगंडी कलर तैयार किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- Keratin Treatment: घर में मौजूद इन चीजों से करें केराटिन ट्रीटमेंट

सामग्री

  • हिना पाउडर- 1 कटोरी
  • चुकंदर का रस- 1 कटोरी
  • आंवला पाउडर- 1 छोटा चम्मच

विधि

  • एक बाउल में मेहंदी निकालें और चुकंदर को काटकर रस निकाल लें।
  • फिर इसमें आंवला पाउडरमिक्स करें और मिश्रण को रातभर के लिए ढककर रख लें।
  • सुबह जब आप देखेंगी तो पाएंगी कि मिश्रण डार्क कलर का हो चुका होगा।
  • आपको इस मिश्रण को बालों की रूट्स को एक इंच छोड़कर लगाना शुरू करना है और लेंथ तक लगाना है।
  • लगभग 1 घंटे के बाद इस मिश्रण को धोएं। इसके लिए साफ और मिडियम पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चुकंदर से कैसे बनाएं बरगंडी कलर (Beetroot Hair Mask For Grey Hair)

Beetroot Hair Mask For Grey Hair

सामग्री

  • चुकंदर का रस- 1 कप
  • गाजर का रस- आधा कप
  • शहद- 2 चम्मच

विधि

  • चुकंदर को साफ पानी से धोकर छील लें और टुकड़ों में काट लें।
  • गाजर को साफ पानी से धोएं, छीलें और छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • गाजर और चुकंदर को ब्लेंडर में पीस लें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • ध्‍यान रखें इस मिश्रण में आपको पानी नहीं डालना है।
  • पेस्ट में शहद मिलाएं और मिश्रण को बालों पर लगा लें।
  • मिश्रण को बालों की जड़ों में भी लगा सकती हैं।
  • अच्छे रिजल्‍ट्स के लिए इस पेस्ट को बालों में 5-6 घंटे तक लगा रहने दें।

बरगंडी कलर लगाने के बाद क्या करें? (How Long Does Beetroot Hair Dye Last)

how long does beetroot hair dye last

बालों में पहली बार इस होममेड कलर को लगाने पर हो सकता है कि आपको इसका ज्यादा असर नजर न आए। मगर, इससे आपके बालों को हल्का रेड इफेक्ट जरूर मिल जाएगा। अगर हफ्ते में एक बार इस होममेड हेयर कलर को बालों में लगाती हैं, तो ज्यादा फायदा होगा।

इसे जरूर पढ़ें- घर बैठे भिंडी से इस तरह करें केराटिन, बाल हो जाएंगे स्ट्रेट और शाइनी

  • बालों को धोने के बाद नेचुरली सूखने दें और फिर तेल लगा लें।
  • कलर करने के बाद किसी भी तरह के हीटिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमालन करें। 1 हफ्ते तक बालों में शैंपू का इस्तेमाल ना करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP