आमातौर पर सभी को काले बालों को शौक होता है मगर, आजकल बालों में अलग-अलग रंग फैशन में हैं। इनमें से एक रंग 'बर्गंडी' है। जिन लोगों को लाल रंग के बाल पसंद होते हैं वह बर्गंडी कलर को चुनते हैं। दिखने में बर्गंडी बाल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। कई अच्छे ब्रांड्स में आपको बर्गंडी हेयर कलर मिल जाएगा। मगर, यह कलर्स केमिकल बेस्ड होते हैं। इनसे आप बालों को इंस्टेंट मनचाहा रंग दे सकती हैं लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स आपके बालों को प्रभावित करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही बर्गंडी हेयर कलर बना सकती हैं।
चुकंदर और गाजर की मदद से आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर पर ही नेचुरल हेयर कलर तैयार कर सकती हैं। इससे आपके बालों में बाजार में मिलने वाले महंगे केमिकल बेस्ड हेयर कलर जितना रंग तो नहीं चढ़ेगा मगर, हल्का रेड इफेक्ट जरूर आ जाएगा। तो चलिए हम आपको इस होममेड हेयर कलर को बनाने की विधि बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips:केवल एक मिथ है 'फिटकरी से सफेद बाल हो जाते हैं काले', हेयर केयर के लिए अपनाएं ये टिप्स
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: गीले बालों के साथ सोने में हो सकती हैं ये 5 परेशानियां
बालों में पहली बार इस होममेड कलर को लगाने पर हो सकता है कि आपको इसका ज्यादा असर नजर न आए। मगर, इससे आपके बालों को हल्का रेड इफेक्ट जरूर मिल जाएगा । यदि आप हफ्ते में एक बार इस होममेड हेयर कलर को बालों में लगाती हैं तो आपके बालों में ज्यादा रेड इफेक्ट नजर आने लगेगा। खासतौर पर यदि आपके बाल सफेद हैं तो वह हल्के बर्गंडी दिखने लगेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि इस होममेड कलर को बालों में लगाने से पहले उन्हें कंडीशन न करें। वहीं बालों को धोने के बाद आप कंडीशनर लगा सकती हैं।
चुकंदर और गाजर से बने इस हेयर कलर को आप भी एक बार जरूर आजमा कर देखें। ब्यूटी से जुड़े टिप्स और हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें HerZindagi।
Image Credit: Freepik,Pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।