चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए हम हजारों नुस्खे अपनाते हैं, मगर हर नुस्खा हमें फायदे नहीं पहुंचाता है। बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो त्वचा को फायदे पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं। मगर आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही आसान और असरदार घरेलू नुस्खा बतानें जा रहे हैं, जो घर पर मौजूद चीजों से ही तैयार किया जा सकता है और इसके प्रयोग से आपकी त्वचा में ग्लो भी आ जाता है।
तो चलिए आज हम आपको एलोवेरा जेल से बनने वाले एक खास फेश शीट मास्क को तैयार करने की विधि बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ड्राई स्किन के लिए घर पर इन 3 चीजों से बनाएं शीट मास्क, त्वचा रहेगी हाइड्रेटेड
सामग्री
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल, शहद, गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डालें और उसमें शीट मास्क को डिप करें। 2 मिनट तक इस मिश्रण में शीट मास्क को डिप रखें और फिर आप इसे चेहरे पर रख लें। कम से कम 1 मिनट चेहरे पर इस फेस शीट मास्क को लगाएं रखें और फिर आप इसे चेहरे से हटाएं और चेहरे को ड्राई वाइफ से पोछ लें। अगर आप नियमित शाम के समय फेस क्लीनिंग करते वक्त इस शीट मास्क का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको चेहरे पर एक अनोखी चमक नजर आएगी।
आपको सबसे पहले चेहरे की क्लीनिंग और टोनिंग करनी है और फिर इस शीट मास्क का प्रयोग करना है। इसके बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं और 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा और चेहरे का रंग भी निखरेगा और त्वचा में कसाव आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- जानें क्या है शीट मास्क और फेस सीरम में अंतर और इन दोनों के फायदे
यह शीट मास्क आपको रात में सोने से पहले ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एलोवेरा जेल विटामिन-सी का सबसे अच्छा सोर्स होता है और विटामिन-सी सबसे अच्छा वर्क तब करता है, जब उस पर सूर्य की किरणें नहीं पड़ती हैं। सन लाइट में विटामिन-सी का प्रयोग आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।