एलोवेरा जेल की मदद से शीट मास्क घर पर बनाएं और ग्लोइंग त्‍वचा पाएं

घर पर इस तरह से बनाएं एलोवेरा जेल फेश शीट मास्‍क और पाएं बेदाग चमकदार त्‍वचा। 

aloe vera gel face beauty tips tricks

चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए हम हजारों नुस्‍खे अपनाते हैं, मगर हर नुस्‍खा हमें फायदे नहीं पहुंचाता है। बाजार में भी बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो त्‍वचा को फायदे पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करते हैं। मगर आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही आसान और असरदार घरेलू नुस्‍खा बतानें जा रहे हैं, जो घर पर मौजूद चीजों से ही तैयार किया जा सकता है और इसके प्रयोग से आपकी त्‍वचा में ग्‍लो भी आ जाता है।

तो चलिए आज हम आपको एलोवेरा जेल से बनने वाले एक खास फेश शीट मास्‍क को तैयार करने की विधि बताते हैं।

sheet mask homemade tips

एलोवेरा जेल शीट मास्‍क

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल
  • 1 शीट मास्‍क

विधि

एक बाउल में एलोवेरा जेल, शहद, गुलाब जल और विटामिन-ई कैप्‍सूल को पंचर करके डालें और उसमें शीट मास्‍क को डिप करें। 2 मिनट तक इस मिश्रण में शीट मास्‍क को डिप रखें और फिर आप इसे चेहरे पर रख लें। कम से कम 1 मिनट चेहरे पर इस फेस शीट मास्‍क को लगाएं रखें और फिर आप इसे चेहरे से हटाएं और चेहरे को ड्राई वाइफ से पोछ लें। अगर आप नियमित शाम के समय फेस क्‍लीनिंग करते वक्‍त इस शीट मास्‍क का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको चेहरे पर एक अनोखी चमक नजर आएगी।

कैसे करें इस शीट मास्‍क इस्‍तेमाल

आपको सबसे पहले चेहरे की क्‍लीनिंग और टोनिंग करनी है और‍ फिर इस शीट मास्‍क का प्रयोग करना है। इसके बाद आप चेहरे पर मॉइश्‍चराइजर लगाएं और 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा होगा और चेहरे का रंग भी निखरेगा और त्‍वचा में कसाव आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- जानें क्या है शीट मास्क और फेस सीरम में अंतर और इन दोनों के फायदे

homemade aloe vera gel face sheet mask

कब लगाएं यी शीट मास्‍क?

यह शीट मास्‍क आपको रात में सोने से पहले ही इस्‍तेमाल करना चाहिए क्‍योंकि एलोवेरा जेल विटामिन-सी का सबसे अच्‍छा सोर्स होता है और विटामिन-सी सबसे अच्‍छा वर्क तब करता है, जब उस पर सूर्य की किरणें नहीं पड़ती हैं। सन लाइट में विटामिन-सी का प्रयोग आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगा।

क्‍या होंगे इस शीट मास्‍क के फायदे?

  • यह होममेड शीट मास्‍क आपके चेहरे का ग्‍लो बढ़ाने के साथ-साथ चेहरे पर मौजूद दाग-धब्‍बों को भी कम करता है।
  • इस शीट मास्‍क के इस्‍तेमाल से फाइन लाइंस कम होती हैं और त्‍वचा में कसाव आता है।
  • अगर आपके चेहरे पर ड्राईनेस है तो इस शीट मास्‍क के प्रयोग से यह भी कम हो जाती है।
  • नोट- 24 घंटे पहले आपको स्किन पैच टेस्‍ट करना है और उसके बाद ही आप इस शीट मास्‍क का प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP