Anti Ageing Tips: त्वचा का ढीलापन दूर करके उसे टाइट करता है ये घरेलू नुस्‍खा

त्‍वचा के ढीलेपन से परेशान महिलाएं दादी मां के बताए इन नुस्‍खों को आजमा सकती हैं। कुछ दिनों में त्‍वचा टाइट महसूस होने लगेगी।    

loose skin home remedy main

त्‍वचा के ढीलेपन से ज्‍यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं और मैं भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हूं। मेरे चेहरे पर बढ़ती उम्र के साथ एजिंग का असर जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्‍स और त्वचा का ढीलापन साफ दिखाई देने लगे थे। इससे निजात पाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट से लेकर पार्लर में फेशियल कराने तक ना जाने क्‍या कुछ नहीं कराया। लेकिन कुछ दिनों बाद मेरी स्किन पहले जैसे ही हो जाती थी। इसके साथ ही इन ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स भी मुझे झेलने पड़ते थे।

मुझे परेशान देखकर मेरी दादी ने मुझे त्‍वचा का ढीलापन दूर करने वाले जबरदस्‍त घरेलू नुस्‍खा बताया। इस नुस्‍खे को अपनाने के कुछ दिनों बाद ही मुझे खुद में बदलाव महसूस हुआ। इसलिए यह नुस्‍खा मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं। अगर आप भी त्‍वचा के ढीलेपन से परेशान हैं तो इस नुस्‍खे को जरूर अपनाएं। इस टिप से बढ़ती उम्र के प्रभाव और लटकती स्किन को टाइट करने में आपको मदद मिल सकती है।

त्‍वचा में ढीलापन के कारण

loose skin home remedy inside

अक्‍सर जो महिलाएं अपना वजन तेजी से कम करती हैं, उनकी त्‍वचा में ढीलापन आ जाता है। इसके अलावा जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे त्‍वचा में मॉइश्चराइजर और इलास्टिसिटी कमजोर होने के कारण स्किन ढीली होती जाती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां और लाइन्‍स नजर आने लगती हैं। साथ ही ज्‍यादातर महिलाओं में यह प्रॉब्‍लम प्रेग्‍नेंसी के बाद से होना शुरू होती है जिससे त्‍वचा पर ढीलापन आने लगता है।

हमारी त्‍वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत दिखे, इसके लिए खान-पान और लाइफस्‍टाइल के साथ-साथ भरपूर नींद लेना भी जरूरी होता है। साथ ही स्‍ट्रेस को मैनेज करना भी बेहद जरूरी होता है क्‍योंकि स्‍ट्रेस के चलते कम उम्र में ही झुर्रियां और फाइन लाइन्‍स नजर आने लगती हैं। बहुत ज्‍यादा कॉस्‍मेटिक के इस्‍तेमाल और शरीर में विटामिन डी की कमी के चलते भी यह समस्‍या परेशान करने लगती है। इसके अलावा सिगरेट और त्‍वचा की देखभालठीक से नहीं करने से भी यह समस्‍या परेशान करने लगती है। लेकिन बावजूद इसके बहुत सारे ऐसे घरेलू नुस्‍खे हैं जो चेहरे और शरीर दोनों जगह की त्‍वचा के ढीलेपन को दूर करके उसमें कसाव ला सकते हैं। इस आर्टिकल में दिए नुस्‍खों को रेगुलर इस्‍तेमाल करने से आप त्‍वचा को लंबे समय तक निखरी और जवां बनाए रख सकती हैं।

स्किन टाइटनिंग सिरम

serum for skin

यह चेहरे और शरीर की त्‍वचा पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। जब भी त्‍वचा को टाइट करने की बात आती है तो ऐसी चीजों का इस्‍तेमाल सबसे अच्‍छा होता है जिसमें स्‍टार्च की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसलिए हमने इसमें चावल, आलू, केला जैसी चीजों का इस्‍तेमाल किया है।

सिरम के लिए सामग्री

  • चावल- 1 कटोरी
  • आलू- 1
  • नींबू- 2 चम्‍मच
  • खीरा-1

सिरम बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी के साथ अच्‍छी तरह से उबाल लें।
  • फिर इसे छानकर इसका पानी अलग कर दें।
  • पानी की मात्रा हमें इतनी ही रखनी है कि इसे छानने के बाद हमें इसमें से लगभग 1 कप पानी मिल जाए।
  • इसके बाद आलू और खीरे को कद्दूकस करके और छानकर इसका रस भी निकाल लें।
  • फिर चावल के पानी में आलू और खीरे का रस मिलाएं।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • इसके बाद सारी चीजों को आपस में अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • इस तैयार लिक्विड को किसी कांच की बोतल या स्‍प्रे बोतल में भरकर रख लें।

लगाने का तरीका

homemade serum

  • इस स्किन टाइटनिंग सिरम को रोजाना अपने चेहरे और शरीर पर रात को सोने से पहले कॉटन की मदद से लगाएं।
  • इसके इस्‍तेमाल से धीरे-धीरे आपकी त्‍वचा टाइट होने लगेगी।
  • चेहरे पर मौजूद झुर्रियों को कम करने के साथ ही त्‍वचा पहले से ज्‍यादा ग्‍लोइंग और जवां दिखेगी।

जरूरी बात

इस सीरम को बनाते ही फ्रिज में रखना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा अगर आप इसका इस्‍तेमाल ज्‍यादा समय तक करना चाहती हैं तो इसमें 1 या 2 कैप्‍सूल विटामिन ई के मिला दें। साथ ही अगर आप इसका इस्‍तेमाल पूरे महीने करना चाहती हैं तो इसे आइस ट्रे में डालकर जमा लें और जब भी इस्‍तेमाल करना हो तो इस आइस से अपनी त्‍वचा की मसाज करें।

स्किन टाइटनिंग के लिए चावल, आलू, नींबू और खीरा ही क्‍यों?

चावल हमारी स्किन को टाइट करने के साथ-साथ उसे पहले से ज्‍यादा स्‍मूथ और ग्‍लोइंग बनाता है। इसके अंदर विटामिन बी होता है जो त्‍वचा में नए सेल प्रोडक्‍शन को बढ़ाकर उसे लंबे समय तक जवां बनाए रखता है। आलू और खीरे के रस से हमारी त्‍वचा के पोर्स टाइट होते हैं जिससे ढीली और लटकती हुई त्‍वचा में तेजी से कसाव पैदा होने लगता है। शरीर और चेहरे पर मौजूद झुर्रियों को दूर करने के साथ-साथ यह स्‍ट्रेच मार्क्‍स, टैनिंग और दाग-धब्‍बों को भी त्‍वचा से दूर करता है।

आप भी इस नुस्‍खे के इस्‍तेमाल से त्‍वचा के ढीलेपन को दूर कर सकती हैं। लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने से पहले अपनी त्‍वचा पर पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP