herzindagi
beach beauty tips main

Expert Tips: बीच घूमने का प्लान कर रही हैं तो इन टिप्स को फॉलो करके करें त्वचा और बालों की देखभाल

आप भी कहीं बीच में घूमने का प्लान कर रही हैं तो स्किन और हेयर केयर के ये टिप्स जरूर फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2021-03-04, 14:03 IST

आप जब भी कहीं घूमने जाती हैं आपकी त्वचा और बालों को कई हानिकारक तत्वों का सामना करना पड़ता है जैसे सूरज, धूल और समुद्र के खारे पानी और नमी से त्वचा का बेजान होना। खासतौर पर जब आप बीचेज़ घूमने जा रही हैं तो आपके बालों और त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

इस लेख में हमारी एक्सपर्ट डॉक्टर गीता ग्रेवाल, कॉस्मेटिक सर्जन, वेलनेस / एंटी एजिंग एक्सपर्ट आपको बताने जा रही हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप बीच एरिया में भी अपनी त्वचा और बालों की खूबसूरती कायम रख सकती हैं।

धूप से सुरक्षा

sunscreen

आप जब भी बीच वाले एरिया में जा रही हैं अपने चेहरे और हाथों ,पैरों पर अच्छी गुणवत्ता वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें। किसी भी जगह पर त्वचा का डायरेक्ट धूप के संपर्क में आना हानिकारक हो सकता है और सनस्क्रीन त्वचा की सुरक्षा करता है। ध्यान रखें कि सनस्क्रीन हमेशा बाहर निकलने के 20 मिनट पहले त्वचा पर अप्लाई करें। सूरज के अधिक संपर्क में आने से आपकी त्वचा पर टैनिंग, झुर्रियां और सनबर्न हो सकते हैं इसलिए सनस्क्रीन त्वचा संबंधी सभी समस्याओं के लिए एक अच्छा उपाय है।

अपने पैरों की देखभाल करें

skin care in beach ()

नंगे पैर समुद्र तट के किनारे चलते हुए आपके पैरों को नुक्सान पहुँच सकता है और पेडीक्योर का असर भी कम होने लगता है। जब आप बीचेज़ में जा रही हैं तब अपने पैरों को रोज़ एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज़ करें। हर बार जब भी आपको समय मिले आप पैरों की अच्छी तरह से सफाई करें और अपने पैरों की देखभाल करें। पैर आपके शरीर का एक अहम् हिस्सा हैं चलते हुए कठोर हो जाते हैं।अपने पैरों की मालिश के लिए एक अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करें।

चेहरे को मॉइस्चराइज़ करें

moisturising face

मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है और जब आप बीचेज़ की यात्रा कर रही हैं तब त्वचा के पोषण के लिए एक अच्छे और हल्के मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना अच्छा होता है क्योंकि बीच एरिया में त्वचा रूखी हो जाती है । मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा की नमी को बनाए रखता है और इसे शुष्क होने से बचाता है। मॉइस्चराइज़र के साथ टोनर का इस्तेमाल भी करें। ये आपकी त्वचा को ताज़ा करता है और त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करता है। यह गंदगी और बैक्टीरिया से त्वचा के छिद्रों को साफ रखता है। लेकिन ध्यान रखें यदि आपकी रूखी त्वचा है तो टोनर का प्रयोग न करें।

फेस स्क्रब और सीरम

सीरम जिसमें लैक्टिक, ग्लाइकोलिक या सैलिसिलिक एसिड होता है वह वास्तव में बीच एरिया में आपकी त्वचा के लिए अच्छा हो सकता है। फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल भी डेड स्किन को हटाता है और ब्लैकहेड्स को कम करता है। फेशियल स्क्रब आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा के रोमछिद्रों से डस्ट पार्टिकल्स को हटाता है।

लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें

skin care in beach ()

लंबे समय तक लिपस्टिक का उपयोग करने से आपके होंठ सूख सकते हैं और इनमें दरारें पड़ सकती हैं। ऐसे में लिप बाम लगाना लिपस्टिक की तुलना में ज्यादा बेहतर होता है।

बालों की देखभाल

skin care in beach ()

लड़कियों की खूबसूरती बालों से ही होती है, इसलिए बालों की देखभाल आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बीचेज़ में एक अच्छी गुणवत्ता वाले शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को समुद्र के खारे पानी से बचा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें : नहाने से पहले और बाद में की गई ये गलतियां बन सकती हैं हेयर डैमेज का कारण

बालों को कवर करें

hat for hair care

जहाँ तक हो सके बालों को डायरेक्ट धूप और समुद्र के पानी से बचाने के लिए किसी स्टोल या हैट से कवर करके रखें। ऐसा करने से हेयर डैमेज नहीं होंगे और उनकी खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें : DIY: कलौंजी से बने इन फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग स्किन

इन युक्तियों का पालन करके आप अपनी त्वचा और बालों को सौर विकिरण से बचा सकती हैं और इससे होने वाले हानिकारक प्रभावों से भी बची रहेंगी, साथ ही बीचेज़ की खूबसूरती का भरपूर आनंद भी उठा पाएंगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।