herzindagi
dandruff ko kaise krein dur

नारियल तेल और नींबू से कैसे करें डैंड्रफ को दूर, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो आपको नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-12, 10:22 IST

बालों में डैंड्रफ एक बेहद ही आम समस्या है। बहुत से लोगों को डैंड्रफ की वजह से बालों में खुजली होने लगती है। साथ ही इसके कारण कभी-कभी हेयर फॉल भी होने लगता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी उन्‍हें इस समस्या से निजात नहीं मिलता है। ऐसे में आप इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए हम आपको बताएंगे कि डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप कैसे नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं?तो आइए जानें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी से इन आसान घरेलू उपायों के बारे में।

नारियल तेल और नींबू

nibu se dandruff dur karne k upay

नारियल तेल बालों को जड़ों से मॉइश्चराइजर करता है। यह उन्हें ड्राई व डैमेज से बचाता है, जबकि नींबू में मौजूद विटामिन-सी और एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके बालों को अच्छे से साफ करने के साथ स्कैल्प की भी गंदगी को दूर करने में मदद करते हैं। साथ ही इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें:डैंड्रफ, बालों का झड़ना और खुजली जैसी स्कैल्प की समस्याओं को खत्म करेंगे ये DIY टिप्स

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्मच नारियल तेल
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

नोट: अगर आपके बाल बहुत पतले हैं, या फिर काफी झड़ रहे हैं, तो आप नारियल तेल में प्‍याज का रस भी मिला सकते हैं। यह मिश्रण आपके बालों को झड़ने से कम करने में मददगार साबित होगा। साथ ही यह डैंड्रफ को भी कम करेगा, और बालों को मजबूत बनाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ तक हर समस्या को दूर करेंगे घर में बनें ये एलोवेरा हेयर मास्क

इस्तेमाल करने का तरीका

nariyal tel se dandruff dur karne k upay

  • सबसे पहले बालों को वॉश कर लें और अच्‍छी तरह से सूख जानें दें।
  • फिर एक बाउल में 2 बड़ा चम्मच नारियल तेल को गरम कर लें।
  • फिर इसमें 1 छोटे चम्मच नींबू के रस को अच्‍छी तरह से मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को मसाज करते हुए स्कैल्प पर लगाएं।
  • इसको लगाने के 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

नारियल तेल और नींबू के फायदे

  • बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए नारियल का तेल और नींबू बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
  • आपको बता दें नारियल तेल में मैग्नीशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं।
  • नारियल तेल और नींबू दो मुहें बालों को कम करने में भी मदद करता है।
  • इस मिश्रण को बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है और लम्बाई भी बढ़ती है।
  • नारियल तेल और नींबू बालों को सफेद होने से रोकता है।
  • नारियल तेल और नींबू दोनों ही चीजों में एसिड होता है, जिसकी वजह से बालों की चमक बढ़ने में मदद मिलती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।