डार्क सर्कल्स होने के कई कारण हैं और इनकी वजह से आपकी खूबसूरती कम हो जाती है, साथ ही आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी भी नजर आती हैं। जहां त्वचा की देखभाल के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, वहीं डार्क सर्कल्स के मामले में थोड़ी लापरवाह हो जाती हैं। इस वजह से आने वाले वक्त में यह समस्या आपके रंग-रूप पर गहरा असर डाल सकती है। डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने के लिए मार्केट में आपको कई तरह की क्रीम और सीरम मिल जाएंगे, लेकिन इनका इस्तेमाल करने के बाद कई बार नतीजा आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं आता है। लेकिन, अब आप घर पर भी इस समस्या को कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की मदद से कुछ ऐसे आसान होम रेमेडी के बारे में बता रहे हैं, जो डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद असरदार साबित हो सकते हैं।
आलू का रस डार्क सर्कल्स की समस्या को कम कर सकता है। इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स की रंगत को हल्का करने का काम करते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और चेहरे की सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: Thick Eyebrows Home Remedies: घनी आइब्रो करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जानें एक्सपर्ट से
शहद भी डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद उपयोगी है। यह डार्क सर्कल्स के गहरेपन को हल्का करने का काम करता है, साथ ही, ये डार्क सर्कल्स वाली जगह को हाइड्रेट और कोमल बनाए रखने का भी काम करता है। इसी के साथ, इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं।
नोट- किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही, एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह भी पढ़ें: Bhumi Pednekar ने खोला दमकती त्वचा का राज, इस देसी नुस्खे से आप भी पाएं नेचुरल ग्लो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।