herzindagi
Eyebrow growth hair

आइब्रो को घना बनाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

आइब्रो को घना करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मार्केट में आते हैं जिन्हें आप अप्लाई करती हैं। इस बार यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2023-06-02, 10:35 IST

चेहरे के साथ-साथ आंखों की खूबसूरती भी आपके पर्सनालिटी पर एक अलग निखार लाती है। वहीं अगर आपकी आइब्रो परफेक्ट होती है तो आंखें और ज्यादा खूबसूरत लगने लगती हैं। कई लड़कियां होती हैं जिनकी आइब्रो पतली होती है ऐसे में उन्हें इसे मोटा दिखाने के लिए मेकअप करना पड़ता है। लेकिन इसका भी कुछ फायदा नहीं होता है। आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई महिलाएं बाजार में आने वाले प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं।

इसकी वजह से भी उनकी ग्रोथ अच्छी नहीं होती है। ऐसे में यहां बताए गए घरेलू नुस्खे आपके काफी काम आने वाले हैं। जिससे आप अपनी आइब्रो हमेशा के लिए मोटा कर सकती हैं।

मेथी दाना

Flenukee seeds

मेथी बालों की ग्रोथ के लिए काफी लाभकारी होती है। ऐसे ही आप आइब्रो के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आइब्रो ग्रोथ भी अच्छी होगी और कम समय में घनी भी हो जाएगी। इसके लिए आपको मेथी दाने को 1 कप पानी में डालकर रात में भिगोकर रखें। इसके बाद सुबह उठकर इसे पीस लें। फिर अपनी आइब्रो पर 10 मिनट तक लगाएं रहने दें। इसके बाद पानी की मदद से साफ कर लें। कुछ दिनों में आपकी आइब्रो घनी हो जाएगी।

टिप्स: इसे आप हफ्ते में एक बार ही लगाने का ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें: Eyebrow Growth Tips In Hindi: घनी आईब्रो के लिए घर पर बनाएं सीरम, कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा असर

दूध का करें इस्तेमाल

Milk for eyebrow growth

दूध में प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। आइब्रो (मोटी और घनी आइब्रो के लिए जानें उपाय) के लिए भी ये काफी लाभकारी होता है। इसे लगाना के तरीका भी काफी सिंपल है। आपको एक बाउल में दूध लेना है। इसके बाद रूई को भिगोकर आइब्रो और उसके आसपास लगाएं। इससे आइब्रो को पोषण मिलेगा और उन्हें बढ़ने में भी काफी मिलेगी।

टिप्स: दूध ग्रोथ के साथ-साथ आपकी आइब्रो को शाइनी भी बनाने में मदद करेगा।

ऑलिव ऑयल

Olive oil

ऑलिव ऑयल हेयर के लिए काफी लाभकारी होता है। ऐसे में आइब्रो के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। रोज रात को सोने से पहले अपनी उंगलियों में ऑलिव ऑयल लगाएं। इसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए इससे मसाज करें। आपको बहुत जल्दी आइब्रो की ग्रोथ में असर देखने को मिल जएगा।

इसे भी पढ़ें: मोटी और घनी आइब्रो के लिए अपनाएं यह एक नुस्‍खा

आइब्रो की ग्रोथ के लिए घरेलू नुस्खे काफी अच्छे होते हैं आप भी इन्हें घर पर ट्राई कर सकती हैं, और हमें कमेंट करके बता सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।