Face Rashes: स्किन ग्लो के लिए अक्सर हम अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार हम पार्लर जाकर ट्रीटमेंट भी लेते हैं ताकि स्किन ग्लोइंग दिखाई दे। इसी के लिए कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो चेहरे पर वैक्सिंग कराती हैं। इससे चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं। अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है और वैक्सिंग के बाद चेहरे पर रैशेज दिखने लगते हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए तरीकों को ट्राई कर सकती हैं इससे आपको आराम भी मिलेगा इसी के साथ कहीं बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
ओटमील पेस्ट का करें इस्तेमाल (Oatmeal For Skin Care)
जब भी स्किन की बात आती है तो हम किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्किन से जुड़ी समस्या न हो। आप इसके लिए ओटमील पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये स्किन पर होने वाले रैशेज को दूर करता है साथ ही रेडनेस को दूर करता है।
- इसके लिए सबसे पहले ओटमील को पूरी रात भिगोकर रखें।
- फिर सुबह उठकर इसको मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
- जब पेस्ट रेडी हो जाए तो इसमें दूध मिक्स करें।
- इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
- इसे करीब 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- इससे वैक्सिंग के बाद होने वाली रेडनेस पूरी तरीके से कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: मानसून सीजन के कारण होने वाले स्किन रैश से हैं परेशान तो यह घरेलू उपाय आएगा काम
शहद और हल्दी का करें इस्तेमाल ( Honey And Turmeric Benefits For Skin)
स्किन को ग्लोइंग बनाना है तो इसके लिए आप शहद और हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे वैक्सिंग के बाद होने वाले रैशेज (स्किन रैशेज दूर करने का तरीका) दूर हो जाएगी।
- इसके लिए आपको एक कटोरी में 1/2 चम्मच हल्दी लेनी है।
- अब इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करना है।
- फिर इसे अच्छे से मिक्स करना है।
- इसके बाद रेडनेस वाली जगह पर लगाना है।
- इसे करीब 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।
टिप्स: आप इस नुस्खे (स्किन डीप क्लीनिंग) को हफ्ते में 1 बार ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: एक चम्मच मलाई से पाएं दमकती त्वचा
नोट: ये घरेलू नुस्खे आपके काफी काम आएंगे। इसलिए आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों