अक्सर त्वचा में आपने मौसम के साथ बदलाव आते देखे होंगे, वहीं स्किन रैश होना भी बेहद आम बात है। मानसून सीजन के दौरान त्वचा पर इस तरह के इन्फेक्शन ज्यादा होने लगते हैं। हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं और इसके लिए किसी स्किन के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
त्वचा में मॉइस्चर की अधिक मात्रा होने के कारण चेहरे पर रैश होने लगते हैं। हालांकि स्किन रैश होने का कारण बाहर मौजूद प्रदूषण भी हो सकता है। इसी बीच ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी से हमारी बात हुई और उन्होंने हमें बताया कि त्वचा में हुए रैश को कम करने के लिए आप घर में मौजूद एलोवेरा जेल और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- एलोवेरा जेल
- नारियल का तेल
एलोवेरा जेल के फायदे
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
- एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

नारियल का तेल के फायदे
- नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल तत्व त्वचा में किसी भी तरह के इन्फेक्शन को दूर भगाने में बेहद लाभदायक साबित होते है।
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित होता है।
कैसे करें इस्तेमाल ?
- त्वचा में मौजूद रैश को कम करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा के पत्तों में से जेल को निकाल लें।
- इसके बाद इसमें करीब 2 चम्मच नारियल के तेल को मिलाएं।
- इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
- मिलाने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर तक लगा लें।
- करीब 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को कॉटन और पानी की मदद से साफ कर लें।
- आप चाहे तो एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को त्वचा पर लगाने से पहले बर्फ से सिकाई कर सकती हैं।
- इसके अलावा चाहे तो आप एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से पहले थोड़ी देर फ्रिज में भी रख सकती हैं।
- ऐसा करने से आपकी त्वचा को कुलिंग इफेक्ट मिलेगा।
- इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 3 बार तक कर सकती हैं।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको मानसून सीजन के कारण होने वाले स्किन रैश को कम करने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों