herzindagi
home remedies to cure your feet smell MAIN

दादी मां के नुस्खे: पैरों की बदबू से होना पड़ता है शर्मिंदा तो आज ही यूज़ करें अदरक

अगर आपका भी पैरों की बदबू की वजह से उड़ता है मजाक तो आज से ही ये दादी मां का नुस्खा आजमाना शुरू कर दें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-31, 15:30 IST

मैं जब भी ऑफिस में जूते खोलती तो बदबू फैल जाती थी। उसके बाद मेरे आसपास के लोग ये चिल्लाने लगते थे कि इतनी बदबू कहां से आ रही है? फिर मैं तुरंत जूते पहन लेती थी। इसके कारण कुछ दिनों बाद आखिरकार लोगों को पता चल ही गया कि बदबू मेरे पैरों से जूते उतारने के बादी आती है। अब लोगों ने मेरा इतना मजाक उड़ाना शुरू कर दिया कि... कई बार मैं रोने भी लगती थी। 

खैर अब ये दो साल पहले की बात है। अब ऐसा नहीं होता। अब तो मेरे पैर सुंदर भी बन गए हैं। 

लेकिन, ये मेरे साथ नहीं होता है। किंतु किसी ओर के साथ कहीं ना कहीं तो होता ही होगा !! 

ऑफकोर्स होता होगा... क्योंकि दुनिया मजाक उड़ाने का एक मौका नहीं छोड़ती। लोग एक-दूसरे की जब गरीबी का ही मजाक उड़ा देते हैं तो फिर तो ये सुधारी जा सकने वाली चीज है।

तो अगर आपका भी पैरों की बदबू की वजह से उड़ता है मजाक तो आज से ही ये दादी मां का नुस्खा आजमाना शुरू कर दें।  

पैरों की बदबू

  • सर्दियों में पैरों के बदबू की समस्या हर किसी को होती है। 
  • जूते पहनने वालों की तो ये आम समस्या है। 

home remedies to cure your feet smell INSIDE

ऐसे में क्या करें?

ऐसे में अदरक का इस्तेमाल करें। अदरक के इस्तेमाल से पैरों की बदबू दूर की जा सकती है। आज हम आपको एक उपाय बता रहे हैं कि जिससे आप पैरों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें कैसे अदरक से पैरों की बदबू दूर की जा सकती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक बड़ा सा अदरक लें और उसको पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। 
  • एक कप गर्म पानी करें और उसमें अदरक का पेस्ट मिला लें और 15 मिनट तक छोड़ दें। 
  • रात को सोने से पहले रोजाना इस पानी से पैरों की मालिश करें। 
  • मालिश के बाद आप मोजे पहन सकते हैं। इसके अलावा पैरों में कोई बेहतर मॉश्चराइज़र लगाना मत भूलें। 

मॉश्चराइज़ भी करता है

अदरक का इस तरह से पैरों के लिए इस्तेमाल करने से पैरों की स्किन मॉस्चराइज भी होती है। तो अगर पैरों की स्किन सेंसिटिव हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती है। इससे पैर सुंदर और सॉफ्ट बनेंगे। 

home remedies to cure your feet smell ginger

कैसे कारगर है अदरक

अब आप सोच रही होंगी कि अदरक से कैसे पैरों की बदबू दूर की जा सकती है?  इसलिए क्योंकि अदरक में डिटोक्सफाइ गुण होते हैं जो पसीने को रोकता है। जिसके कारण पैरों से बदबू नहीं आती। इसके अलावा अदरक डर्मिसाइडिन के उत्पादन में भी मदगार है, जो कि एक प्रोटीन है। यह प्रोटीन फंगल या बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। 

तो अब रोज करें अदरक का इस्तेमाल और पैरों की बदबू को दूर करें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।