चेहरे की फ्रेशनेस बढ़ाने के लिए लगाएं ये घरेलू चीजें, ऐसे करें इस्तेमाल

चेहरे पर से चमक गायब हो गयी है तो आप इस आर्टिकल में बताई गयी चीजों का इस्तेमाल करके चेहरे की चमक वापस पा सकती हैं।

skin glow tips at home

महिलाएं चेहरे की फ्रेशनेस बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और इसकी वजह से काफी खर्चा भी होता है लेकिन अब आप घर में रखी चीजों की मदद से ही बड़े सस्ते में चेहरे की फ्रेशनेस को कायम रख सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको घर में मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप चेहरे की फ्रेशनेस बढ़ा सकते हैं।

दूध

दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम और फास्फोरस जैसे जरूरी न्यट्रिएंट्स होते हैं। जो स्वस्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं तो वहीं चेहरे की फ्रेशनेस बनाये रखने के लिए भी दूध का इस्त्तेमाल कर सकते हैं। दूध क्लींजर का काम करता है और इस तरह से दूध का इस्त्तेमाल करने से चेहरे की फ्रेशनेस बढ़ी रहेगी।

इस तरह करें इस्तेमाल

दूध से चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

how to make your skin glow naturally at home

टमाटर

चेहरे की फ्रेशनेस के लिए भी टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां टमाटर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है तो वहीं चेहरे की रंगत बनाए रखने के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। टमाटर में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो चेहरे पर ग्लो लाने का काम करते हैं और इस तरह से टमाटर का इस्तेमाल करने से चेहरे की फ्रेशनेस बनी रहेगी।

इस तरह करें इस्तेमाल

टमाटर को पीसकर चेहरे की मसाज करें। कुछ देर लगा रहने दें, इसके बाद चेहरा धो लें। और ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

चावल

चावल भी चेहरे की फ्रेशनेस बढ़ाने के लिए बेहद ही उपयोगी है। चावल में आवश्यक प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम और विटामिन-ए जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो चेहरे के लिए बेहद ही फायदेमंद हैं। अगर आप चेहरे पर ही चावल का इस्तेमाल करते हैं कुछ दिनों में आपको चेहरे पर बदलाव नजर आने लगेगा।

और पढ़ें :Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

skin glow naturally  home

इस तरह करें इस्तेमाल

चावल को चेहरे पर आप पेस्ट बनाकर कर सकते हैं। चावल पेश कर उसका पेस्ट बना लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाए। इस गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर लगायें और थोड़ी मसाज करें और सूखने के बाद चेहरे को धो लें और ऐसा आप हफ्ते 1 से 2 दिन करें। इस तरह से चावल का इस्तेमाल करने से चेहरे की फ्रेशनेस बढ़ेगी।

नोट : इस आर्टिकल में बतायी गयी चीजों का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट करवा लें।


अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP