चेहरे पर ग्लो लाने के लिए करें ये उपाय

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अगर आप बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो इन उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

home remedies for glowing skin home remedies

हर महिला चाहती है उसके चेहरे की चमक हमेशा बरकरार रहे और इसके लिए वो कई तरह के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर चमक आ जाती है तो वहीं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद चेहरे की चमक खो जाती है। ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आपका मोटा खर्चा हो सकता है लेकिन अगर आप पैसा बचाना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में कुछ उपाए बताए हैं जिनका इस्तेमाल महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा जहां ड्राई स्किन को समस्या को खत्म करने उपयोग किया जाता है तो वहीं महिलाएं चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती है। एलोवेरा में कई तरह के गुण होते हैं जो त्वचा नमी देने का काम करता है साथ ही चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल को आप फेस पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ऐसा आप नियमित तौर पर हफ्तेभर तक करें।

glowing skin remedies

हल्दी

चेहरे को चमकाने के लिए हल्दी भी उपयोगी है। हल्दी जहां स्वास्थ के लिए फायदेमंद है तो वहीं त्वचा के लिए भी काफी असरदार है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीआक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं और हल्दी का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

हल्दी को चुटकी भर ही इस्तेमाल करें और इसे आप बेसन या दही के साथ मिक्स करके इस्तेमाल कर सकती हैं।

शहद

शहद भी त्वचा के लिए फायदेमंद है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को कई सारे फायदे देते हैं और इस तरह शहद त्वचा के लिए बेहद ही उपयोगी है। जहां शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम आता है तो वहीं महिलाएं चेहरे पर चमक लाने के लिए शहद का उपयोग कर सकती हैं ।

glowing and fair skin at home

और पढ़ें : Glowing Skin: ग्लोइंग चेहरे के लिए सुबह करें ये काम

इस तरह करें इस्तेमाल

शहद को आप नींबू की कुछ बूंदे मिलकर चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए इसे छोड़कर फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकती हैं।

नोट : इस आर्टिकल में बतायी गयी चीजों का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट करवा लें।

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP