घनी और खूबसूरत पलकों के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आप चाहती हैं कि आपकी पलके घनी और मोटी हो तो आप इस आर्टिकल में बताई गयी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

home remedies for eyelashes

घनी पलके हर किसी को पसंद होती है जो आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। हर महिला चाहती है कि उसकी पलके घनी हो, लेकिन कई सारी वजह है जब पलकों के बाल पतले हो जाते हैं। इसी वजह से महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए आर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अब आप कुछ खास घरेलू उपाय की मदद से पलकों को घना कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से पलकों को घना और खूबसूरत किया जा सकता है।

नारियल का तेल

पलकों को घना और खूबसूरत बनाने के लिए नारियल तेल का उपयोग किया जा सकता है। नारियल तेल में कई सारे गुण होते हैं जो बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है तो वहीं पलकों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद करता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के साबुन और पानी से साफ करें।
  • 1 चम्मच नारियल तेल लें और रुई की मदद से इसे लगाएं।
  • नारियल तेल को ऊपरी और निचली पलकों की रेखाओं पर लगाएं।
  • पलकों पर तेल को रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह इसे धो लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

और पढ़ें : पाना चाहती हैं खूबसूरत पलकें तो इन घरेलू टिप्स को करें फॉलो

grow thick eyelashes at home

वैसलीन

वैसलीन की मदद से भी पलकों को मोटा और खूबसूरत बनाया जा सकता है। जहां वैसलीनजली, कटी, छिली और रूखी त्वचा को ठीक करने के काम आता है तो वहीं महिलाएं पलकों को घना करने के लिए भी वैसलीन का उपयोग कर सकती है। अगर आप वैसलीन का निरंतर उपयोग करती हैं तो आपकी पलके मोटी और खूबसूरत हो सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • अच्छी तरह से पहले चेहरे को धो लें
  • रुई में थोड़ी वैसलीन लें
  • रुई की मदद से वैसलीन को ऊपरी और निचली पलकों पर लगाएं।
  • इसे रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह धो लें।

नोट:इन उपायों का इस्तेमाल करने के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि ये चीजें आँखों में न जाए।

और पढ़ें : DIY: घनी पलकों और खूबसूरत आंखों के लिए ट्राई करें ये होममेड सीरम

thick eyelashes grow at home

पलकों को पतला होने से कैसे रोकें

  • पलकों को रोजाना साफ रखें।
  • लो क्वालिटी वाले मेकअप का इस्तेमाल करने से बचें।
  • आंखों के आसपास कोई भी मेकअप लगाने से पहले लैश प्राइमर लगाएं।
  • बिस्तर पर जाने से पहले मेकअप हटा दें।
  • आई-लैश कर्लर्स का इस्तेमाल बंद करें।

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP