DIY: घनी पलकों और खूबसूरत आंखों के लिए ट्राई करें ये होममेड सीरम

अगर आपकी पलकें जरूरत से ज्यादा टूट रही हैं, तो ये होममेड सीरम आपके लिए प्रभावी रूप से काम कर सकता है। 

eye lashes main

जब बात होती है आंखों की खूबसूरती की तब सबसे ज्यादा हमारी पलकें ही मायने लगती हैं। लेकिन आजकल की बदलती जीवन शैली और खान-पान का गलत तरीका हमारी आंखों के साथ पलकों की खूबसूरती को भी छीन लेता है। कभी धूल- मिट्टी, तो कभी पलकों के आस-पास ड्राई स्किन की वजह से पलकें झड़ने लगती हैं और पलकों की खूबसूरती पर भी ग्रहण लग सकता है।

आमतौर पर पलकों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां पलकों में मस्कारा लगाती हैं, यहां तक कि आई लैश एक्सटेंशन भी करवाती हैं। लेकिन इन तरीकों से कुछ समय तक ही पलकों की खूबसूरती कायम रह पाती है।

beautiful eyelashes serum

खूबसूरती बढ़ाने के लिएघरेलू नुस्खे सदियों से कारगत साबित होते रहे हैं। चाहें होममेड फेसपैक हो या फिर हेयर मास्क, यही नहीं घर पर आसान तरीके से बनाए गए सीरम भी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। ऐसे ही होममेड सीरम में से एक है पलकों को खूबसूरत बनाने वाला DIY सीरम जो पलकों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकता है।

पलकों को टूटने से बचाने के लिए क्या करें

remove makeup eyelashes

  • आमतौर पर देखा जाता है कि लड़कियां पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए काजल या मस्कारा (ऐसे लगाएं परफेक्ट मस्कारा) लगाती हैं। लेकिन सोते समय हमेशा मस्कारा मेकअप के साथ रिमूव कर देना चाहिए।
  • आई एक्सटेंशन भले ही पलकों को घना दिखाता हो लेकिन इससे बचना चाहिए। क्योंकि इसमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पलकों को बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं। रगड़ने से पलकों के बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। यदि आंखों में धूल की वजह से खुजली होती है, तो इन्हें रगड़ने की बजाय पानी से धो लें।

पलकों की ग्रोथ के लिए सीरम

आवश्यक सामग्री

ingradients for serum

  • अरंडी का तेल-2 बड़ा चम्मच
  • एलोवेरा जेल-1 बड़ा चम्मच
  • जैतून का तेल-1 बड़ा चम्मच
  • मस्कारा स्टिक -1

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

how to apply serum

  • सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर सीरम तैयार करें।
  • पलकों पर सीरम का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आंखों को अच्छी तरह से साफ करें।
  • मस्कारा स्टिक को सीरम में डिप करें और पलकों पर लगाएं।
  • इस सीरम को रात भर आंखों में लगाए रखें।
  • अगले दिन सुबह आंखें पानी से धो लें।
  • इसका इस्तेमाल नियमित रूप से कम से कम एक महीने तक करें।
  • पलकों की ग्रोथ के लिए ये सीरम एक कारगर नुस्खा है।

इस सीरम का पलकों पर इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP