होली का त्योहार इस बार 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर हर कोई रंगों की होली खेलना सबसे ज्यादा पसंद करता है। इसी वजह से हर तरफ अलग-अलग रंग नजर आते हैं। वहीं कई सारे लोग केमिकल के साथ रंगों की होली खेलते हैं। इससे चेहरे पर दाग-धब्बे साथ ही, एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में आप पहले से ही उबटन बनाकर रखेंगे, तो इससे स्किन पर किसी तरह की कोई एलर्जी या प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही, रंग भी अच्छे से उतर जाएगा। इन नुस्खे को हमारे साथ डर्मेटोलोजिस्ट डॉ. स्वाति ने शेयर किया। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के उबटन को आप घर पर तैयार कर सकते हैं।
चेहरे पर जब रंग लगता है, तो अक्सर चेहरे पर दाने और दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप चंदन पाउडर और गुलाब जल के उबटन का इस्तेमाल करें। चंदन पाउडर स्किन को ठंडा रखता है। साथ ही, गुलाब जल चेहरे के कलर को अच्छे से साफ करने में मदद करेगा। साथ ही, स्किन को हाइड्रेट रखेगा।
आप चेहरे को साफ करने के लिए ऑलिव ऑयल, मुल्तानी मिट्टी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आप अपने चेहरे के रंग को अच्छे से साफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin care: स्किन प्रॉब्लम को कम करने और ग्लोइंग त्वचा पाने के इस तरह इस्तेमाल करें मक्के का आटा
इसे भी पढ़ें: Skin Care : ये महिलाएं न करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, हो सकती है ये स्किन प्रॉब्लम
इन उबटन को होली के बाद लगाने के लिए एक कंटेनर में स्टोर कर लें। रंग खेलने के बाद केमिकल साबुन की जगह पर इसे लगाएं और अच्छे से मसाज करें। इससे आपके चेहरे का रंग साफ हो जाएगा। साथ ही, होली के रंगो से एलर्जी भी नहीं होगी।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।