herzindagi
side effect of multani mitti

Skin Care : ये महिलाएं न करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, हो सकती है ये स्किन प्रॉब्लम

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की टिप्स देने जा रहे हैं कि किस स्किन टाइप महिलाओं को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 13:25 IST

कई सारे गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद हैं और चेहरे को ग्लो बनाए रखने के लिए महिलाएं इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधीय गुण होते हैं और इन सभी गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करती हैं। इसी के साथ मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से चेहरे की सुंदरता भी बढ़ती है लेकिन  मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के दौरान एक बात जरुर रखना चाहिए। जहां कई सारे उपाय और प्रोडक्ट का इस्तेमाल स्किन टाइप के अनुसार करना चाहिए तो वहीं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी स्किन टाइप के अनुसार ही करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात जानकारी देने जा रहे हैं कि किस स्किन टाइप महिलाओं को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। 

ड्राई स्किन 

multani mitti for skin

जिन भी महिलाओं की स्किन ड्राई होती हैं उन्हें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ज्यादा करने से बचना चाहिए। दरअसल, ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से ड्राइनेस की समस्या ज्याद बढ़ सकती है साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या भी पैदा हो सकती हैं।

ड्राइनेस की समस्या न हो इसके लिए ये महिलाएं  मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल या शहद मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं इस स्किन टाइप की महिलाएं  मुल्तानी मिट्टी  का इस्तेमाल करने से  पहले एक्सपर्ट सलाह भी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?

सेंसिटिव स्किन

benefits multani mitti skin

सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं की भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कम करना चाहिए। इस स्किन टाइप वाली महिलाओं को मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर पिम्पल्स साथ ही स्किन के रेड होने की समस्या भी पैदा हो सकती है। वहीं सेंसिटिव स्किन पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से  चेहरे का ग्लो भी कम हो सकता है।

इस स्किन टाइप की महिलाओं की मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले लेनी चाहिए ताकि स्किन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकें।

नोट : मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नियमित रूप से  करना चाहिए ताकि स्किन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकें।

 इसे भी पढ़ें: Skin Care Hacks: जबरदस्त रिजल्ट पाने के लिए ये स्किन केयर हैक्स आजमाएं

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।