herzindagi
skincare tips for summer

सेंसिटिव स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं ये 4 देसी इंग्रीडिएंट्स, रहें जरा बचकर

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको कुछ देसी इंग्रीडिएंट्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करने से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-04-13, 10:00 IST

आज के समय में हम सभी अपनी स्किन की नेचुरल केयर करना पसंद करते हैं और यही वजह है कि हम तरह-तरह के देसी नुस्खों को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करते हो तो इससे स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता। जबकि यह पूरी तरह से सच नहीं है। ऐसी कई नेचुरल चीजें होती हैं, जो स्किन के लिए अच्छी नहीं होती, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आपको उसकी केयर करने से पहले बहुत अधिक सतर्कता बरतनी पड़ती है। सेंसिटिव स्किन को आप उस मूडी दोस्त की तरह समझ सकते हैं, जिसे हर छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है। कोई एक गलत चीज लगा दी, और फिर शुरू आपको स्किन में जलन से लेकर रेडनेस, रैशेस या पिंपल्स आदि का सामना करना पड़ता है। यहां सबसे बुरी बात ये है कि हम सोचते हैं हम अपनी स्किन का ख्याल रख रहे हैं, लेकिन वो चीज़ उल्टा नुकसान कर जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही देसी इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जो सेंसेटिव स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं-

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti)

मुल्तानी मिट्टी स्किन के अतिरिक्त ऑयल को कण्ट्रोल करने में मदद करती है। यह ना केवल स्किन को कूलिंग इफेक्ट देती है, बल्कि एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी इसे काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से बचना चाहिए। यह आपकी स्किन से सारी नमी सोखकर उसे रूखा व चिड़चिड़ा बना सकती है। जिससे आपको स्किन में रैशेज, जलन व खुजली आदि की शिकायत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें ये चीजें, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

बेसन (Gram Flour)

besan

यूं तो बेसन स्किन को एक्सफ़ोलिएट करने और उसे ब्राइटन करने में मदद करता है। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो इससे स्किन सरफेस पर माइक्रो-टियर्स पैदा हो सकते हैं। खासतौर से, जब इसे बहुत ज़ोर से रगड़ा जाता है या सूखा इस्तेमाल किया जाता है, तो यह जलन और रेडनेस की वजह बन सकता है।

दही (Curd)

curd

सेंसेटिव स्किन के लिए दही का इस्तेमाल करना भी काफी परेशानीभरा हो सकता है। वैसे तो इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज़ करने में मदद करता है। लेकिन यह सेंसेटिव स्किन के बैलेंस को बिगाड़ सकता है, जिससे आपको ब्रेकआउट्स या जलन की शिकायत हो सकती है। वहीं, अगर दही ताजी नहीं है तो ऐसे में आपको फंगल एक्ने आदि समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

कच्चा दूध (Raw Milk)

expert quote

कच्चे दूध को एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर के रूप में जाना जाता है, जो स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है। लेकिन सेंसेटिव स्किन के लिए इसका इस्तेमाल करना उतना अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, कच्चे दूध में बैक्टीरिया हो सकते हैं जो संवेदनशील त्वचा को परेशान कर सकते हैं। इससे आपको स्किन में खुजली से लेकर ब्रेकआउट्स तक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: पैरों की ड्राईनेस को कम करेगा कच्चा दूध, जानें कैसे?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।