Hand Care Tips : शादी से पहले दुल्‍हन ऐसे करें अपने हाथों की देखभाल

हमें अपने चेहरे के साथ -साथ अपने हाथों की भी सही तरह से देखभाल करनी चाहिए।

 
tips for soft hand

शादी का सीजन शुरू हो गया है। इस दिन सबसे खास और खूबसूरत दिखने का सपना हम सब को होता है। जिसके लिए हम हर तरह के उपाय करते हैं। इसके साथ ही हम अपनी हर चीज का ध्यान बहुत अच्छी तरह से करते हैं। ऐसे में अक्सर अपने चेहरे का तो ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने हाथों की स्किन पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से हमारे हाथों की त्वचा ड्राई दिखने लगती है। इसके साथ ही हमारे हाथों पर जल्द ही एजिंग के लक्षण भी दिखने लगते हैं। ऐसे में हमारे लिए यह बहुत जरुरी होता है की हमें अपने चेहरे के साथ - साथ हाथों के लिए भी एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। खूबसूरत और कोमल हाथों में ज्वेलरी भी अच्छी लगती है और नेल आर्ट भी, इसलिए चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान उपाय जिसे ट्राई करके आप अपने हाथों बना सकती हैं कोमल और सुंदर।

हाथों का इस तरह रखें ख्‍याल

how to take care pf hand

ऑलिव ऑयल का करें प्रयोग

olive oil

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल को गैस पर चढ़कर हल्का सा गुनगुना कर लें।
  • इसके बाद हाथों को अच्छे से साफ करके तेल से अपने हाथों पर कुछ देर तक मालिश करें।
  • हफ्ते में ऐसा 4-5 बार करने से आपको असर दिखने लगेगा।

कच्चे दूध का करें इस्तेमाल

milk for tanning

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध

लगाने का तरीके

  • हाथों को धो कर अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • फिर ठंडे कच्चे से 10 मिनट मसाज करें और टिशू पेपर से पोछ लें।
  • फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।

स्क्रब करें जरुर

scrub for hand

कोशिश करें की हफ्ते में दो बार हाथों को जरुर स्क्रब करें। इससे डेड सेल्स हट जाते हैं साथ ही स्किन क्लीन भी हो जाती हैं। इसके लिए आप किसी से चीज से होममेड स्क्रब बना कर हाथों पर 10 से 15 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद हाथ धोकर क्रीम लगा लें। (टैनिंग के लिए होमेड फेस मास्क)

वैसलीन का जरुर करें इस्तेमाल

कोशिश करें की जब भी आप अपने हाथों को धोएं तब कोई भी हैंड क्रीम या फिर वैसलीन का जरुर इस्तेमाल करें। बार-बार हाथ धुलने से हाथों की नमी कम हो जाती है। जिसके कारण हाथ रूखे हो जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें की हाथ पर वैसलीन लगाने से नमी बनी रहती है, इसलिए हर बार हाथ धोकर लोशन जरूर लगाएं। (वैसलीन के फायदे)

सनस्क्रीन को जरूर लगाएं

sunscreen for hand

हम बाहर जाने से पहले अपने चेहरे पर तो सनस्क्रीन लगाते है, लेकिन हाथों पर नहीं जिसके कारण धूप की किरणों से हमारे हाथ काले होने लगते हैं। ऐसे में हमे चेहरे के साथ साथ हाथों पर भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP