हेयरस्टाइल का अर्थ सिर्फ बालों को बांधना नहीं है। बल्कि इसकी मदद से आप मनचाहा लुक पा सकती हैं। यहां तक कि अगर बालों को सही तरह से स्टाइल किया जाए तो इससे आप अपने प्रॉब्लम एरिया से भी लोगों का ध्यान हटा सकती हैं। उदाहरण के तौर पर कुछ महिलाओं के चीक्स Chubby होते हैं, जिससे उनका फेस भारी नजर आता है। ऐसे में अगर आप अपने फेस को पतला दिखाना चाहती हैं तो इसमें हेयरस्टाइल आपकी मदद कर सकता हैं। जी हां, ऐसे कई हेयरस्टाइल्स हैं जो आपके फेस को थिन दिखाते हैं। बस आपको अपने हेयर्स को सही तरह से स्टाइल करना आना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको हैवी फेस पर जरूर ट्राई करना चाहिए। इनकी मदद से आप एक थिन और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं-
स्ट्रेट हेयर लुक
स्ट्रेट हेयर देखने में भले ही एक सिंपल लुक लगे, लेकिन वास्तव में इसमें आप बेहद स्टाइलिश लगती है। खासतौर से अगर आपके हेयर्स लंबे या मिडिल लेंथ हैं तो आपको अपने फेस को थिन लुक देने के लिए स्ट्रेट हेयर लुक अपनाना चाहिए। यह एक वर्सेटाइल हेयरस्टाइल है, जो केजुअल से लेकर पार्टी तक में कैरी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई
साइड-स्वेप्ट बैंग्स
बैंग लुक यकीनन आपके फोरहेड को छोटा दिखाता है। लेकिन अगर इसकी मदद से आप अपने फेस को थिन दिखाना चाहती हैं तो आपको साइड स्वेप्ट बैंग्स लुक ट्राई करना चाहिए। इससे सारा ध्यान आपकी आंखों पर होता है और आपके चीक्स पर किसी का ध्यान नहीं जाता। इसके अलावा इस हेयरस्टाइल से आपका फेस स्लिम नजर आता है।(ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक)
बॉब हेयरस्टाइल
बॉब हेयरस्टाइल एक ऐसा स्टाइल है, जो हर फेस शेप पर अच्छा लगता है। खासतौर से अगर आपका फेस थोड़ा मोटा है तो ऐसे में बॉब हेयरस्टाइल आपके चेहरे के अतिरिक्त फैट को छिपाने में मदद करता है। बस आप खुद को चिन लेंथ बॉब लुक दें। यह आपके जॉ लाइन पर सबका ध्यान खीचेंगा। जिससे आपका चेहरा लंबा नजर आएगा।(हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट)
हाई बन लुक
हाई बन एक एवरग्रीन हेयरस्टाइल है और देखने में सुपर स्टाइलिश लगता है। चूंकि इस हेयरस्टाइल को बनाते हुए आप बन को सिर के ठीक उपर बनाती हैं, जिससे आपका फेस लंबा दिखता है। साथ ही आपका फेस भी स्लिम लगता है। इस हेयरस्टाइल के आपका फेस तो लंबा लगता ही है, साथ ही आपकी हाइट भी लंबी दिखती है।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles
साइड ब्रेड हेयरस्टाइल
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो किसी भी फंक्शनम में आपके लुक को कॉम्पलीमेंट कर सकता है। खासतौर से, फेस को पतला दिखाने के लिए भी आप इस हेयरस्टाइल की मदद ले सकती हैं। साइड ब्रेड हेयरस्टाइल आपकी आंखों पर अधिक फोकस करता है। (पार्टी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल) इस हेयरस्टाइल को बनाते समय आप दोनों साइड से कुछ स्ट्रैंड निकाल लें। यह आपके फेस को अधिक angular look देगा।
यह लेख पढ़ने के बाद आप भी अपने बाल को कई तरह से स्टाइल कर पाएंगी और अपने फेस को थिन लुक दे पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@aslisona,bollywoodshaadis.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों