herzindagi
hairstyles for job interviews m

यह हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

अगर आप जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही हैं तो अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-01-06, 15:27 IST

जॉब इंटरव्यू के लिए तैयारी करना वास्तव में काफी स्ट्रेसफुल होता है। खासतौर से, अगर आप किसी ऐसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रही हैं, जिसमें जॉब करना आपका सपना हो। ऐसे में हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखना होता है। भले ही वह आपके कपड़े हों या फिर हेयरस्टाइल। वैसे भी कहा जाता है कि first impression is the last impression। आप भले ही कितनी भी टैलेंटेड हों, लेकिन अगर आप प्रेजेंटेबल नहीं हैं और आप इंप्रेशन एचआर डिपार्टमेंट पर अच्छा नहीं होता तो इससे आपके गुणों की ओर भी कोई ध्यान नहीं देता। ऐसे में आप अपनी dream job से हाथ धो बैठती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जॉब इंटरव्यू के बाद इन संकेतों से जानें कि आपको ही मिलेगी जॉब

अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आप अपनी छोटी से छोटी बात पर ध्यान दें। अगर आप जॉब इंटरव्यू के लिए रेडी हो रही हैं तो अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयरस्टाइल पर भी फोकस करें ताकि आप प्रोफेशनल लगें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से जॉब इंटरव्यू के लिए ट्राई कर सकती हैं-

पोनीटेल लुक

hairstyles for job interview ponytail

अगर ऑफिस लुक के लिए हेयरस्टाइल की बात हो तो इसके लिए पोनीटेल सबसे अच्छा लुक है। यह एक बेहद आसान हेयरस्टाइल है और आप इसे बेहद आसानी से बना सकती हैं

 

इसके लिए आप सारे बालों को कॉम्ब करके पीछे से रबर बैंड की मदद से फिक्स करें। आप लो पोनीटेल से लेकर हाई पोनीटेल किसी भी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

स्लीक लुक

hairstyles for job interview sleek

अगर आप जॉब इंटरव्यू में एक प्रोफेशनल लुक चाहती हैं तो स्लीक हेयर लुक ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट करें। साइड पार्टिंग के साथ यह स्लीक लुक काफी अच्छा और अट्रैक्टक्टिव लगता है।

नेचुरल वेव्स

hairstyles for job interview waves

अगर आपके बाल मीडियम से शार्ट लेंथ के हैं तो आप नेचुरल वेव्स लुक ट्राई करें। यह लुक आापको प्रोफेशनल के साथ-साथ ट्रेंडी दिखाता है।

स्लीक बन

hairstyles for job interview bun

अगर आप जॉब इंटरव्यू के लिए ओपन हेयर लुक नहीं रखना चाहतीं तो स्लीक बन ट्राई किया जा सकता है। यह एक ऐसा स्टाइल है जो पैंट सूट से लेकर साड़ी के साथ अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आपने जॉब इंटरव्यू के लिए साड़ी पहनना तय किया है तो भी आप स्लीक बन बना सकती हैं।

छोटी-छोटी बातें

hairstyles for job interview general

जॉब इंटरव्यू के लिए हेयरस्टाइल बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप चाहे कोई भी हेयस्टाइल बनाएं। वह परफेक्शन के साथ बनाया गया हो। कई बार बेहद छोटे-छोटे बाल इधर-उधर से निकलते हुए नजर आते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते।

इसे जरूर पढ़ें- नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना है तो इन छोटी-छोटी बातों का रखें ख्‍याल

अगर आपका हेयरकट ऐसा है कि कहीं से बाल बड़े तो कहीं से छोटे हैं तो आप हेयरस्टाइल बनाते समय बालों को बॉब पिन्स की मदद से फिक्स करें। इससे आपके हेयरस्टाइल को एक neat लुक मिलेगा।

 

वैसे तो जॉब इंटरव्यू के लिए आप कई तरह के हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। लेकिन कोशिश करें कि किसी भी लुक में आप मैसी लुक को ना अपनाएं। इसकी जगह स्लीक लुक ज्यादा अच्छा व प्रोफेशनल लगता है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।