जानें हेयर स्टीमिंग से जुड़ी जरूरी बातें

चेहरे की तरह ही बालों को भी भाप दी जाती है। हेयर स्टीमिंग बालों के लिए फायदेमंद होती है। इससे आपके बाल डैमेज नहीं होते हैं और हेल्दी रहते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-04-17, 12:42 IST
know about hair steaming

बालों में कई तरह के प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी क्या आपके बाल डल और डैमेज नजर आते हैं? ऐसे में आपको हेयर स्टीमिंग करनी चाहिए। चेहरे की तरह बालों को भी भाप दी जाती है। स्टीमिंग से बालों को कई तरह से फायदा पहुंचता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्टीमिंग के फायदे और क्या करें और क्या नहीं करना चाहिए, इस बारे में विस्तार से बताएंगे।

हेयर स्टीमिंग के फायदे

benefits of hair steaming

  • स्कैल्प में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए हेयर स्टीमिंग फायदेमंद होता है। हालांकि, आप शैंपू की मदद से भी स्कैल्प को साफ कर सकती हैं, लेकिन इनमें हार्श केमिकल होता है जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आप हेयर स्टीमिंग करेंगी तो आपको माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  • डिहाइड्रेशन के कारण हेयर ब्रेकेज की समस्या होती है। स्टीमिंग से बाल अच्छे से हाइड्रेट हो जाते हैं, जिससे आपके बाल टूटेंगे नहीं। यह हेयर स्ट्रैंड्स को मजबूत बनाने का भी काम करता है।
  • बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर स्टीमिंग जरूरी है। भाप देने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल हेल्दी के साथ-साथ लंबे हो जाएं तो आपको हेयर स्टीमिंग करनी चाहिए।

करें ये काम

हेल्दी बालों के लिए आपको हफ्ते में कम से कम एक बार स्टीम करना चाहिए। स्टीमिंग से बाल हाइड्रेट रहते हैं। यही नहीं, यह आपके बालों के टेक्सचर में भी सुधार लाने का काम करता है।

इतनी देर तक करें स्टीमिंग

हेयर स्टीमिंग आपके बालों पर असर करे, इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि बालों को कितनी देर स्टीम करना है। 10-15 तक स्टीम करने से कुछ नहीं होगा। आपको कम से कम आधे घंटे तक बालों को स्टीम करना चाहिए।

वॉश क्लॉथ का करें इस्तेमाल

what is hair steamingअगर आप बालों को कवर करने के लिए स्टीम कैप या हॉट टॉवल का इस्तेमाल करती हैं तो त्वचा पर पानी गिर सकता है। ऐसे में आपको अपने पास साफ वॉश क्लॉथ रखना चाहिए, ताकि आप इरिटेशन और जलने से बच सकें।

इसे भी पढ़ें:स्‍टीम से बाल हो जाते है खूबसूरत और सिल्‍की, लेकिन सही तरीका जानना है बेहद जरूरी

बालों को सुखाएं

स्टीमिंग के बाद आपको अपने बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, ताकि ओपन हुए हेयर क्यूटिकल्स बंद हो जाएं। बालों को धोने से इनमें में मॉइश्चर रहेगा। साथ ही आपको स्टीमिंग का पूरा फायदा मिलेगा। (हेल्दी बालों के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:झड़ते बाल और रूसी से हो चुकी हैं परेशान तो जानिए स्टीम देने के फायदे

ये काम न करें

donts of hair steamingआपको बार बार अपने बालों को स्टीम नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल डैमेज होकर झड़ने लगते हैं। हफ्ते में एक से दो बार स्टीम करना काफी होता है। (ड्राई बालों के लिए केयर)

हीट स्टाइलिंग टूल्स

हेयर स्टाइलिंग टूल्स बालों को जड़ से कमजोर बनाते हैं। इनके कारण दो मुंहे बालों की भी समस्या हो जाती है। हेयर स्टीमिंग के बाद आपको बालों में हेयर ड्रायर या हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इनके उपयोग से आपके बाल खराब हो सकते हैं। आपको बालों को नेचुरल हवा में सुखाना चाहिए। अगर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी है तो बालों में हेयर सीरम लगाना न भूलें।

शॉवर कैप

अगर आप हैंड हेल्ड या हूडेड स्टीमर का उपयोग कर रही हैं तो बालों को शावर कैप से न कवर करें। स्टीम का डायरेक्ट एक्सपोजर आपके बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP