होली के बाद बालों की देखभाल करने के लिए करें घर पर हेयर स्पा

बालों की देखभाल करने के लिए आपको सबसे पहले उसके टेक्सचर का समझना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा आपको मौसम के हिसाब से भी हेयर केयर करना चाहिए।

hair spa after holi at home in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल घने और खूबसूरत दिखने के साथ-साथ सॉफ्ट और शाइनी भी नजर आए। इसके लिए हम और आप कई तरह के हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना पसंद करते हैं। वहीं होली के त्यौहार में खेल गए रंग बालों को बेजान बना देते हैं। इसके अलावा इन कलर्स में मौजूद केमिकल बालों में ड्राईनेस को बढ़ा देते हैं।

बता दें कि होली के बाद आपको बालों को सही तरीके से पोषण देना बेहद जरूरी होता है ताकि आपके बाल हेल्दी रहने के साथ-साथ खूबसूरत भी दिखाई दें। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं हेयर स्पा करने का आसान तरीका जिसे आप घर पर मौजूद चीजों के इस्तेमाल से भी कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे हेयर केयर से जुड़ी कुछ बातें।

आवश्यक सामग्री

aloevera for hair

  • दही
  • नारियल का तेल
  • एलोवेरा जेल
इसे भी पढ़ें :रूसी को दूर करेगा ऑलिव ऑयल, बस बालों में ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1

  • सबसे पहले बालों को साफ पानी से धो लें और एलोवेरा जेल स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में मसाज करें।
  • इसे करीब 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • 20 मिनट के बाद साफ पानी की मदद से बालों को धो लें।
  • धोने के बाद बालों को करीब 10 मिनट तक स्टीम जरूर दें।
holi hair

स्टेप 2

  • इसके बाद आप एक बाउल में बालों के अनुसार दही और उसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं।
  • अब बालों में आप दही और नारियल के तेल को मिक्स करके लगाएं।
  • इसे करीब 25 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। (जानें बालों में दही लगाने से क्या होता है?)
  • करीब 25 मिनट बाद आप बालों को ठंडे पानी से धो लें।

स्टेप 3

  • नारियल का तेल केवल पानी से नहीं निकलता है।
  • इसलिए आप बालों में शैम्पू और कंडीशनर की मदद से सही तरीके से हेयर वॉश करें।
  • बालों को पानी से धोकर और सुखाकर आप हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
hair spa tips
इसे भी पढ़ें :गीले बालों पर भूलकर भी न करें ये काम,बढ़ जाएगा हेयर डैमेज

इन बातों का रखें ध्यान

  • गीले बालों में किसी भी तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें अन्यथा आपके बाल कमजोर पड़ सकते हैं।
  • बालों को समय-समय पर हेयर स्पा रूटीन की आदत जरूर लगवाएं ताकि वे लंबे और घने नजर आए। (जानें ऑयली बालों के लिए हैक्स)
  • साथ ही बालों की देखभाल करने के लिए आप सही तरीके से बालों के टेक्सचर के हिसाब से हेयर केयर रूटीन पर ध्यान जरूर ध्यान दें।

अगर आपको बताई गई ये घर पर हेयर स्पा करने का तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP