गीले बालों पर भूलकर भी न करें ये काम,बढ़ जाएगा हेयर डैमेज

बालों की केयर करने के साथ-साथ और भी कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है ताकि आपके बाल लम्बे और घने नजर आए। इसके लिए आपको हेयर केयर रूटीन पर खास ध्यान देना होगा।

not to do these things if you have wet hair in hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल घने और खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल भी करते हैं। शैम्पू के अलावा भी हेयर केयर रूटीन पर ध्यान देना जरूरी होता है। आजकल बालों के टूट जाने और डैमेज के कारण हम और आप काफी परेशान रहते हैं। वहीं अक्सर हम बालों को धोने के बाद जाने -अंजाने में कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं, जिससे हमारे बाल कमजोर होने लगते हैं और टूट जाते हैं। ऐसा केवल आप ही नहीं बल्कि हम सभी कुछ न कुछ ऐसी गलती कर ही देते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो गलतियां, जिसे हमें अवॉयड करना ही चाहिए ताकि हमारे बाल लंबे और खूबसूरत नजर आए।

तौलिए का इस्तेमाल

use of towel

गीले बालों को तौलिए से सूखाना जरूरी होता है, लेकिन कई बार हम जल्दबाजी में बालों को सूखाने के लिए ज्यादा प्रेशर या जल्दी-जल्दी के साथ तौलिए को बालों पर इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि ऐसा करने से आपके बाल कमजोर पड़ जाते हैं और टूटने लगते हैं।

हेयर टूल को करें अवॉयड

hair tool uses

बालों को धोने के बाद किसी भी तरह के हेयर टूल का इस्तेमाल करने से परहेज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि गीले बालों पर हेयर स्ट्रैटनर का इस्तेमाल करने से वे हीट हो जाएंगे और टूटने लगेंगे। इसलिए आप सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से सूखने दें और तभी किसी भी तरह के हेयर टूल का इस्तेमाल करें ताकि बाल डैमेज होने से बचे रहे।(फ्रिजी बालों के लिए टिप्स)

बालों को बांधना

hair tie

बालों को बांधना गलत नहीं होता है, लेकिन अगर आपके बाल गीले हैं तो आपको पहले बालों को सही तरीके से सूखाना चाहिए और फिर ही उसे सॉफ्ट हेयर टाई से बांधना चाहिए। साथ ही अगर आप चाहती हैं की आपके बाल लम्बे समय तक डैमेज से बचे रहे तो आप साटन के रफल टाई से बालों को बांधें।(पतले बालों के लिए हेयर स्टाइल)

इसे भी पढ़ें :परफेक्ट हेयर स्ट्रेटनिंग के लिए करें ये काम

बालों पर कंघी का इस्तेमाल

hair comb

गीले बालों पर आप कंघी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें अन्यथा आपके बाल जड़ से कमजोर हो जाएंगे और टूट जाएंगे। बालों को पहले थोड़ा सूखने दें और फिर ही आप उस पर कंघी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बाल हेल्दी नजर आएंगे।

अगर आपको हमारी बताई गई ये हेयर केयर टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP