बालों को स्टाइल करते समय महिलाएं तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और यह प्रोडक्ट्स बालों पर अपना एक प्रभाव छोड़ते हैं। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है हेयर जेल। यह एक बेहद ही पॉपुलर हेयर प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल पुरूष व महिलाएं दोनों ही करते हैं।
जहां महिलाएं अपने हेयरस्टाइल को एक परफेक्ट लुक देने और बेबी हेयर को सेट करने के लिए हेयर जेल की मदद लेती हैं, वहीं पुरूष इसे एक स्टाइलिंग प्रोडक्ट की तरह हर दिन इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हेयर जेल भले ही कुछ वक्त के लिए बालों को खूबसूरत दिखाते हों, परन्तु इससे बालों को बहुत अधिक नुकसान होता है।
कभी-कभी बालों को सेट करने के लिए हेयर जेल की मदद ली जा सकती हैं, लेकिन इसे रेग्युलर इस्तेमाल में लाने से बचें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि हर दिन हेयर जेल का इस्तेमाल करने से बालों को क्या-क्या नुकसान हो सकता है-
रूखे हो जाते हैं बाल
अगर आपको अपने बालों में नमी की कमी महसूस हो रही है और वह अधिक रूखे व बेजान(रूखे और बेजान बालों के लिए नुस्खे) नजर आ रहे हैं तो इसका एक कारण आपका हर दिन हेयर जेल इस्तेमाल करना भी हो सकता है। दरअसल, हेयर जेल में अल्कोहल और कुछ केमिकल्स शामिल होते हैं जो बालों को स्टाइल तो करते हैं, लेकिन बालों व स्कैल्प से नमी को हटाते हैं और उन्हें बहुत शुष्क और बेजान बनाते हैं।
साथ ही, ये जेल सीबम प्रोडक्शन पर भी अपना असर डालते हैं, जिससे बाल ना केवल रूखे होते हैं, बल्कि उनका टूटना भी शुरू हो जाता है। जिससे स्कैल्प में खुजली और परत बनने लगती है।
इसे जरूर पढ़ें-जान लेंगी हेयर प्रॉडक्ट को अप्लाई करने का सही क्रम तो बाल बनेंगे घने और खूबसूरत
तेजी से झड़ने लगते हैं बाल
चूंकि हेयर जेल के नियमित इस्तेमाल से बाल व स्कैल्प का रूखापन बढ़ता है, जिससे बालों के टूटने और गिरने की संभावना बढ़ जाती है। लगातार इन जेल के इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स क्लॉग हो जाते हैं और अंततः बाल तेजी से झड़ने लग जाते हैं। बहत अधिक डल हेयर के कारण ना केवल बाल झड़ते हैं, लेकिन इससे गंजापन भी हो सकता है।
रूसी की समस्या
हेयर जेल का नियमित इस्तेमाल रूसी की समस्या को भी जन्म दे सकता है। दरअसल, हेयर जेल के कारण स्कैल्प अत्यधिक रूखी और परतदार होती है, जो आगे चलकर रूसी की वजह बन सकती है। सीबम का अनुचित उत्पादन, अनहेल्दी और क्लॉग स्किन पोर्स और बालों की कमजोर जड़े रूसी के होने और उसके बढ़ने का कारण बनती हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि हेयर जेल के नियमित इस्तेमाल से परहेज किया जाए।
हेयर डिस्कलरेशन की समस्या
हेयर जेल का लगातार इस्तेमाल करने से एक नुकसान यह भी होता है कि इससे बालों का रंग खराब हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जेल में मौजूद केमिकल्स बालों के पीएच स्तर को डिस्टर्ब करते हैं और अंततः बालों के प्राकृतिक रंग प्रभावित होने लगता है।
ऐसे में आपको बाल फीके और बेजान दिखाई दे सकते हैं। कुछ मामलों में, बालों का समय से पहले सफेद होने की समस्याशुरू हो सकती है। बालों व स्कैल्प का पीएच स्तर बिगड़ने पर खुजली, दर्द व अन्य कई समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Tips For White Hair: ये हर्बल ऑयल आपके सफेद बाल कर देंगे काले, हर कोई पूछेगा राज़
तो अब आप भी हेयर जेल के इस्तेमाल की आदत को सीमित करें और बालों को खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ उन्हें हेल्दी भी बनाए रखें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों