हो रहा है हेयर फॉल तो इस्‍तेमाल करें Khadi Shikakai Hair Cleanser: HZ Tried & Tested

अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो आपको Khadi Shikakai Hair Cleanser का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

shikakai  hair cleanser tips

सर्दियों के मौसम में त्‍वया के साथ-साथ बालों से जुड़ी भी बहुत सारी समस्‍याएं हो जाती हैं। किसी के बालों में डैंड्रफ हो जाता है तो किसी के बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेरे बालों के साथ समस्‍या है कि वह बहुत ज्‍यादा टूटने लगते हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में मेरे बाल बहुत ही ज्‍यादा झड़ते हैं। मैं इस समस्‍या से जब काफी परेशान हो गई तब मेंरी दोस्‍त ने मुझे Khadi Shikakai Hair Cleanser के बारे में बताया।

यह हेयर फॉल की प्रॉब्‍लम के लिए काफी अच्‍छा है। अगर आप के बाल भी सर्दियों में बहुत ज्‍यादा झड़ते हैं तो आपको भी Khadi Shikakai Hair Cleanser का यूज करना चाहिए। इसकी खासियत जाने के लिए आप मेरा एक्‍सपीरियंस पढ़ सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: काले, घने और लंबे बाल चाहिए तो इस तरह इस्तेमाल करें Vitamin E कैप्सूल

shikakai  hair cleanser

Claims

  • यह हर तरह के बालों के लिए अच्‍छा होता है।
  • ड्राय बालों को नरिश करता है
  • खराब बालों को रिपेयर करता है।

Packaging

100 एमएल की गोल प्‍लास्टिक की बोतल में यह हेयर क्‍लींजर आता है । इसका चूड़ीदार ढक्‍कन खोलने में बेहद आसान होता है।2 मिनट में रूखे बालों में शाइन लाने वाला Loreal X Tenso Serum, जानें इसकी कीमत और रिव्यू

shikakai  hair cleanser new

Price

इसकी 210 एमएल की बोतल 220 रुपए की आती है। यदि आप इसे यहां से खरीदती हैं यह आपको 145 रुपए का ही पड़ेगा ।

Pros

  • यह नैचुरल है
  • कैमिकल फ्री है
  • यह बालों के लिए एक नैचुरल टॉनिक है
  • यह बेहद माइल्‍ड शैंपू है‘चावल के पानी’ से साफ करेंगी बाल तो 1 महीने में दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां
  • इससे बाल धोने के बाद बालों का झड़ना कम हो जाता है।

Cons

  • अगर आपके डैंड्रफ हैं तो यह इससे ठीक नहीं होंगे।
  • इसे लगाने के बाद बाल थोड़े से रूखे हो जाते हैं।
  • आपको इस शैंपू के बाद ज्‍यादा कंडीशनर बालों में लगाना होगा।
shikakai hair cleanser image

My Experience

मेरे बाल बहुत ही रूखे और बेजान से हैं। सर्दियों के मौसम में तो यह और भी ज्‍यादा खराब हो जाते हैं। इस मौसम में मेरे बाल टूटते भी ज्‍यादा हैं ऐसे में मैंने बहुत सारे घरेलू नुस्‍खे आजमाए। मगर किसी से भी मुझे लाभ नहीं पहुंचा। शीकाकाई के बारे में मैंने पहले से काफी कुछ सुना हुआ था। मगर, कभी ट्राय नहीं किया। मुझे मेरी दोस्‍त ने Khadi Shikakai Hair Cleanser के बारे में बताया। मुझे विश्‍वास नहीं था कि अगर मैं Khadi Shikakai Hair Cleanser इस्‍तेमाल करुंगी तो 4 वॉश के बाद ही मेरे बालों का झड़ना कम हो जाएगा। मगर, हुआ ऐसा ही। हां, Khadi Shikakai Hair Cleanser यूज करने के बाद मेरे बाल और भी रूखे हो जाते हैं। मगर मैं एलोवेरा युक्‍त कंडीशनर लगाती हूं उससे मेरे बाल स्‍मूद हो जाते हैं। Khadi Shikakai Hair Cleanser के प्राइस भी ज्‍यादा नहीं है। मेरी 210 एमएल की बोतल से मैं 4 बार वॉश कर लेती हूं और यह केवल 145 रुपए की आती है।

Rating

4/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP