herzindagi
henna for white hair treatment

हरी मेहंदी का इस तरह करें प्रयोग, सफेद बाल दिखना हो जाएंगे कम

केवल बालों की सफेदी ही नहीं बल्कि अन्‍य समस्‍याएं भी हो जाएंगी दूर, मेहंदी लगाने का यह तरीका एक बार अपना कर देखें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-04, 11:54 IST

बालों में मेहंदी लगाने का प्रचलन पुराना है, मगर अब इसमें कई ट्रेंड आ गए हैं। अब महिलाएं केवल बालों को रंगने के लिए नहीं बल्कि बालों को पोषण पहुंचाने के लिए भी मेहंदी लगाती हैं। ऐसे में दोनों बातों का ख्‍याल रखते हुए घर पर बालों के लिए मेहंदी तैयार कैसे की जाएगी, चलिए आज हम आपको सिखाएंगे।

इस तरीके को अपनाकर आपके सफेद बाल भी रंग जाएंगे और उनमें एक अनोखी चमक और घनापन भी आ जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Straight Hair Remedy: बाल हो जाएंगे सीधे, बस इस्तेमाल करें घर पर बना यह जेल

green henna mehndi hair colour treatment at home

बालों में मेहंदी लगाने की सामग्री और विधि

सामग्री

  • 1 कटोरी हरी मेंहदी
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 कप काली चाय का पानी
  • 1 छोटा चम्‍मच सरसों का तेल

विधि

  • एक बाउल लें और ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को मिक्‍स कर लें।
  • अगर पानी के जरूरत हो तो अलग से थोड़ा सादा पानी डालें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं।
  • बालों में इस होममेड हिना हेयर कलर को 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक लगा कर छोड़ दें।
  • इसके बाद आप बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
  • अगर आप महीने में 2 बार इस विधि को अपनाती हैं, तो सिर से सफेद बाल दिखना कम हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- घर पर सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें हेयर कलर, बालों को मिलेगा नेचुरल लुक

Ghar Par Hair Colour Kaise Kare

बालों में कैसे लगाएं हेयर कलर

  • बालों में हिना लगाने से पहले आपको बालों को वॉश कर लेना होगा।
  • बालों को गीला न रखें बल्कि अच्छी तरह से उन्‍हें सुखा लें।
  • इसके बाद आप बालों में ब्रश की मदद से इस मिश्रण को लगाएं।
  • बेस्‍ट होगा कि आप स्कैल्प पर इस मिश्रण को न लगाएं बल्कि बालों की लेंथ पर इसे लगाएं।
  • मेहंदी को बालों में पूरी तरह से सुखाने के स्थान पर जब वह हल्‍की सूख जाए तब ही उसे वॉश कर दें।
  • जिस दिन बालों में मेहंदी लगाएं उस दिन बालों में अन्‍य कोई भी ट्रीटमेंट न लें। यहां तक कि शैंपू से बालों को वॉश भी न करें।
  • मेहंदी लगाने के बाद बालों में डीप ऑयलिंग करें क्‍योंकि मेहंदी बालों को ड्राई करती है।
  • दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं।
  • मेहंदी लगे बालों में किसी भी तरह का केमिकल ट्रीटमेंट न लें।

मेहंदी लगाने के अन्य फायदे जानें

  • इससे आपके बालों के विकास पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
  • यदि समय से पहले आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो यह समस्या कम हो सकती है।
  • आपके बालों में शाइन और सॉफ्टनेस भी आती है।
  • दोमुंहे बालों की समस्या भी कम होती है।
  • अगर आपके बालों में वॉल्यूम कम है, तो इस हेयर केयर ट्रीटमेंट से आपको काफी लाभ मिलता है।
  • बालों में डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है।

नोट- अगर आपके स्कैल्प में कोई संक्रमण हो रखा है, तो कोशिश करें कि उसके ठीक होने के बाद ही बालों में मेंहदी लगाएं। साथ ही बाजार से अच्‍छे ब्रांड वाली केमिकल फ्री ग्रीन हिना ही खरीदें। बाजार में आपको कलरफुल हिना पाउडर भी मिल जाएगा, मगर आपको केवल ग्रीन और प्‍योर हिना पाउडर ही लेना है।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।