सफेद बालों की परेशानी से वर्तमान समय में लगभग हर उम्र की महिला जूझ रही है। ऐसे में बाजार में आपको हेयर कलर में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी, मगर केमिकल बेस्ड हेयर कलर्स आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप घर पर भी हेयर कलर बना कर लगा सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको काले की जगह बरगंडी बाल चाहिए हैं, तो आप हिना के प्रयोग से यह रंग पा सकती हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके बाल कैसे बिना हेयर कलर के बरगंडी हो जाएंगे।
बालों के लिए हेयर कलर कैसे बनाएं?
सामग्री
- 1 कटोरी हिना पाउडर
- 1 कटोरी चुकंदर का रस
- 1 छोटा चम्मच आंवला पाउडर
विधि
Recommended Video
- एक लोहे की कटोरी में हिना पाउडर के साथ आप चुकंदर का रस और आंवला पाउडर(आंवला का पाउडर बनाने का तरीका) मिक्स करके रख लें।
- फिर इस मिश्रण को रातभर के लिए ढककर रख लें। सुबह जब आप देखेंगी तो पाएंगी कि मिश्रण डार्क कलर का हो चुका होगा।
- इसके बाद आपको इस मिश्रण को बालों की रूट्स को एक इंच छोड़कर लगाना शुरू करना है और लेंथ तक लगाना है।
- इसके बाद आप 1 घंटे तक इस मिश्रण को बालों में लगा रहने दें और फिर बाद में साधारण पानी से बालों को वॉश कर लें।
कैसे लगाएं बालों में कलर?
- आपको पहले ही बालों को वॉश कर लेना है। शैंपू से बालों को वॉश करें और फिर उन्हें नेचुरली सुखा लें।
- इसके बाद आप हाथों में ग्लव्स पहन लें और बालों में इस कलर को ब्रश की मदद से लगाएं।
- आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बालों की रूट्स पर यह कलर न लगे। इसलिए 1 इंच का गैप देकर आप इस कलर को लगाना शुरू करें।
- अब आप केवल 1 घंटे तक बालों में इस कलर को लगा कर रखें और फिर बालों को वॉश कर लें।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि जब बालों में कलर सूख रहा हो तो उसे फोल्ड न करें, ऐसा करने से वह टूट भी सकते हैं।
- इस कलर को बालों में 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक ही रखें क्योंकि इससे ज्यादा रखने पर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हो जाएंगे।

कलर लगाने के बाद क्या करें?
- मेहंदी बालों को ड्राई करती है, इसलिए जैसे ही आप बालों को वॉश कर लें, उसके बाद नेचुरली उन्हें सूखने दें और फिर बालों में तेल(हेयर ऑयलिंग के लाभ) लगा लें।
- बेस्ट होगा कि आप मेहंदी लगे हुए बालों के ऊपर किसी भी तरह के हीटिंग ट्रीटमेंट को न लें।
- मेहंदी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए आपको रात की जगह सुबह के समय यह हेयर कलर ट्रीटमेंट लेना चाहिए।
क्या होंगे फायदे?
- इस हेयर कलर को लगाने के बाद आपके बालों में बरगंडी कलर आएगा।
- इसके साथ ही बालों में चमक भी आ जाएगी।
- बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या है तो वह भी कम हो जाएगी।
- बालों का झड़ना भी कम होगा।
- दो मुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों