परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग काफी महंगी होती है। साथ ही इससे बालों को काफी नुकसान भी होता है। ऐसे कई नेचुरल तरीके हैं, जिनकी मदद से आप बालों को आसानी से स्ट्रेट कर सकती हैं। इसके लिए जेल बेहद लाभदायक होगा। आपको इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस आर्टिकल में हम आपको इसे बनाने से लेकर लगाने का तरीका।
बनाएं हेयर स्ट्रेटनिंग जेल (How To Make Hair Straightening Gel)
एलोवेरा जेल में ए, सी, ई, फॉलिक एसिड पाया जाता है,जो बालों को हाइड्रेट करता है। वहीं कैस्टर ऑयल बालों में शाइन लाता है। अलसी के बीज में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट, ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो ड्राई हेयर, फ्रिजिनेस और बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- अलसी के बीज
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 चम्मच कैस्टर ऑयल
- आधा नींबू का रस
- 1 चम्मच शहद
जेल बनाने का तरीका
- एक सॉसपैन में 1 कप पानी डालें।
- अब इसमें 2 चम्मच अलसी के बीज मिलाएं।
- इसे गैस पर कम आंच पर रखकर कम से कम 2-3 मिनट तक उबाल लें।
- जब यह जेल जैसा दिखने लगे, तब गैस बंद कर दें।
- अब इसे ठंडा होने के रख दें।
- फिर इसे एक छलनी की मदद से छानकर अलसी के बीज को अलग कर लें।
- इस जेल को नॉन मैटेलिक बोतल में डालें।
- अब जेल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 चम्मच शहद और आधा नींबू का रस डालें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
- लीजिए तैयार है आपका स्ट्रेट बालों के लिए उपाय।
जेल लगाने का तरीका (How To Use Hair Straightening Gel)
- जेल अच्छे से लग जाए ऐसे में आपको बालों को सेक्शन में बांटना चाहिए।
- बालों को कंघी करें, ताकि उलझे बाल सुलझ जाएं।
- अब एक बोतल में गुनगुना पानी डालकर बालों पर स्प्रे कर लें।
- अब अपने हाथों की मदद से बालों पर जेल लगाएं। (हेयर जेल लगाने के नुकसान)
- इस बात का खास ध्यान रखें कि बालों की जड़ से लेकर टिप तक अच्छे से कवर हो जाए।
- ठंडे पानी से बाल धोएं। गर्म पानी से बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इसलिए केवल ठंडे पानी का उपयोग करें।
- शैंपू न करें। केवल कंडीशनर का उपयोग करें।
- अब चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर बालों को सीधा कर लें।
- तौलिया से बाल न सुखाएं।
- यह बालों से मॉइश्चर को छीन लेता है।
- इस जेल का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करें।
- महीने भर में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
इन बातों का रखें ध्यान (Tips To Take Care)
- अगर आप चाहती हैं कि बाल जल्दी स्ट्रेट हो तो इसके लिए आपको ताजे एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। इसके लिए आपको बाजार से
- खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर पर ही जेल बना सकते हैं।
- अलसी के बीज को आपको किसी मैटेलिक कंटेनर में न उबालें। यह जेल के प्रभाव को कम कर सकता है।
- गीले बालों को बांधने और खींचने से बचना चाहिए। इससे बाल आसानी से टूट जाते हैं।
- क्योंकि इसमें नींबू का रस मिलाया गया है। इसलिए इसका पर्याप्त मात्रा में ही इस्तेमाल करें। अगर नींबू का रस ज्यादा हो जाएगा तो इससे बाल रूखे हो सकते हैं।
- जेल को स्टोर करने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। साथ ही एक महीने के अंदर इसका उपयोग कर लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों