मेकओवर से पूरी तरह बदल जाएगा आपका लुक, बस इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें

अगर आप चाहती हैं कि मेकओवर के बाद आपका न्यू लुक काफी अच्छा हो तो आपको इन छोटी- छोटी गलतियों से बचना होगा।

 

give yourself a makeover avoid these mistakes tips

कहते हैं बदलाव प्रकृति का नियम है। फैशन में भी बदलाव होते रहते हैं और इसलिए खुद को हमेशा अपडेट रख पाना यकीनन आपके लिए कठिन होता होगा। हो सकता है कि आपने पिछले साल जो विंटर्स में पहना हो, वह इस साल ट्रेंड में ही ना रहे और इसलिए आपको फिर से अपने वार्डरोब में बदलाव करने की जरूरत महसूस हो। इतना ही नहीं, हमेशा एक जैसा लुक भी बोरिंग लगने लगता है और इसलिए कभी-कभी आप खुद का मेकओवर करने का मन बनाती होंगी। न्यू लुक मन में एक नई उर्जा का संचार करता है। मेकओवर करना व उसके बारे में सोचना अच्छी बात है, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप खुद का मेकओवर करते समय समझदारी का परिचय दें। कई बार मेकओवर करते समय हम सभी ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण आपको वह लुक नहीं मिलता, जिसके बारे में आपने सोचा होता है। इससे मन उदास हो जाता है और आपको अपने पुराने लुक्स के साथ ही समझौता करना पड़ता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप मेकओवर के दौरान इन गलतियों से बचें-

इसा भी पढ़ें:Beauty Tips: पाइनेप्पल के इन 5 फेस मास्क से चेहरे के दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा

देखा-देखी नहीं

give yourself a makeover avoid these mistakes inside four

एक गलती जो अधिकतर महिलाएं करती हैं, वह है दूसरों की देखा-देखी। अगर आपने किसी एक्ट्रेस को किसी खास कपड़ों में देख लिया या फिर सोशल मीडिया के जरिए आपको किसी खास कलर या पैटर्न के ट्रेंड में होने का पता चलता है तो आपका भी मन करता है कि वह लेटेस्ट ट्रेंड आपके वार्डरोब का हिस्सा बने। यही पर आप गलती कर बैठती हैं। ठीक है कि ट्रेंडी दिखने के लिए आप कुछ लेटेस्ट स्टाइल को पहनना चाहती हों लेकिन आंख मूंदकर उसे खरीदने की बजाय पहले यह देखें कि यह आप पर कितना सूट कर रहा है। चूंकि हर महिला की शारीरिक बनावट अलग होती है, इसलिए जरूरी नहीं है कि जो चीज सामने वाली महिला पर फबे, वह आप भी अच्छी लगे। आप उन्हीं चीजों को खरीदें, जो आपकी पर्सनैलिटी को निखारें, ना कि दबाएं।

ओवरसाइज्ड कपड़े

give yourself a makeover avoid these mistakes inside three

ओवरसाइज्ड कपड़े इन दिनों ट्रेंड में बने हुए हैं और यह देखने में भी अच्छे लगते हैं। लेकिन आपको ओवरसाइज्ड कपड़ों और बिना फिटिंग के कपड़ों में फर्क समझना होगा। कुछ महिलाएं अपने साइज से एक या दो नंबर बड़े कपड़े खरीद लेती हैं जो पहनने के बाद बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। ओवरसाइज्ड कपड़े अलग से तैयार किए जाते हैं। अगर आप इन्हें पहनना चाहती हैं तो इनमें ही अपना साइज खरीदें।

इसा भी पढ़ें:ऑयली स्किन पर पर बार-बार आता है ऑयल तो कुछ इस तरह करें इसे मैनेज

आराम से समझौता नहीं

give yourself a makeover avoid these mistakes inside two

कभी भी फैशन के चक्कर में आराम से समझौता करने की भूल न करें। इससे आप खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से कष्ट पहुंचाएंगी। उदाहरण के तौर पर, महिलाओं पर हाई हील्स यकीनन काफी अच्छी लगती है, लेकिन अगर आप उसमें खुद को सहज महसूस नहीं करतीं तो उसकी जगह स्नीकर्स पहनें। वहीं अगर आपका हील्स पहनने का ही मन है तो पेंसिल हील के स्थान पर प्लेटफॉर्म हील्स पहनें। यह अधिक आरामदायक होती है। आप जो भी चुनें, आपकी पहली प्राथमिकता आपका कंफर्ट लेवल होना चाहिए। याद रखें कि कोई भी आउटफिट या मेकओवर तभी अच्छा लगता है, जब आपके चेहरे पर वह आत्मविश्वास और कंफर्ट नजर आए।

प्ले विद मेकअप

give yourself a makeover avoid these mistakes inside one

मेकओवर का मतलब सिर्फ कपड़ों पर ध्यान देना ही नहीं है। आप अपने मेकअप के साथ प्ले करके भी अपना लुक बदल सकती हैं। मसलन, अगर अब तक आप बालों को सिंपल रखती थीं तो अब उनमें हाईलाइटिंग करवाएं। या फिर अगर आप सटल मेकअप करती आई हैं तो अब बोल्ड लिपस्टिक लगाकर देखें। इसी तरह आप कलरफुल आईलाइनर या विंग्ड आईलाइनर के जरिए भी अपना लुक बदल सकती हैं। मेकअप में कई तरह के एक्सपेरिमेंट करके भी एक नया लुक पाया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP