herzindagi
jawline acne treatment

Gharelu Nuskhe: जॉलाइन पर डार्क स्‍पॉट्स को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्‍खे

जॉ लाइन पर पिंपल की वजह से हो रहे हैं दाने और नहीं जा रहे हैं उनके दाग-धब्‍बे तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे।  
Editorial
Updated:- 2021-04-27, 17:44 IST

हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और खूबसूरती के पैमाने पर सबसे पहले चेहरे की सुंदरता को आंका जाता है। ऐसे में चेहरे पर अगर कहीं दाग-धब्‍बे हैं तो वह आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। आमतौर पर यह दाग-धब्‍बे चेहरे पर मुंहासे निकलने के कारण ही होते हैं। चेहरे के जिस हिस्‍से में अधिक तेल निकलता है, वहां मुंहासों का होना स्‍वभाविक है।

कई महिलाओं का टी-जोन ऑयली होता है तो कई लोगों के होंठों के आस-पास अधिक तेल निकलता है। कई महिलाओं के चेहरे की जॉ लाइन भी ऑयली होती है। ऐसे में मुंहासों के निकलने के बाद जब उनके दाग जॉ लाइन पर रह जाते हैं तो यह बेहद भद्दे लगते हैं।

कई बार महिलाएं इस ओर ध्‍यान नहीं देती हैं और जब समस्‍या बढ़ जाती है और दाग गहरे होते जाते हैं, तो वह इसका उपचार तलाशने लगती हैं।

वैसे तो बाजार में आपको बहुत सारी क्रीम, सिरम, स्‍क्रब और फेसपैक मिल जाएंगे जो खासतौर पर डार्क स्‍पॉट्स को कम करने में मददगार होते हैं, मगर आप यदि आसान घरेलू नुस्‍खे तलाश रही हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे होम रेमेडीज की मदद से चेहरे के दाग-धब्‍बों को दूर कर सकती हैं-

dark spot home remedies

एलोवेरा जैल

सामग्री

  • 1 चम्‍मच फ्रेश एलोवेरा जैल
  • 1/2 चम्‍मच दूध

विधि

  • एलोवेरा जैल को आप डायरेक्‍ट फेस पर लगा सकते हैं।
  • जैल को जॉ लाइन पर मौजूद दाग-धब्‍बों पर लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें।
  • अगर आपकी स्किन पर एलोवेरा जैल लगाने से दिक्‍कत होती है तो आप जैल में थोड़ा सा दूध मिक्‍स कर सकती हैं।
  • इस मिश्रण को डार्क स्‍पॉट्स पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
  • आप इस घरेलू नुस्‍खे को नियमित रूप से इस्‍तेमाल करेंगी तो दाग हल्‍के पड़ जाएंगे।

बटरमिल्‍क

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच बटरमिल्‍क

विधि

  • आपको बता दें कि बटरमिल्‍क में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और यह त्‍वचा को स्‍मूद एवं ग्‍लोइंग भी बनाता है।
  • आप एक बाउल में बेसन और बटरमिल्‍क को मिक्‍स करके उबटन जैसा तैयार कर लें।
  • आप चाहें तो इस मिश्रण में थोड़ी सी हल्‍दी भी मिक्‍स कर सकती हैं।
  • इस मिश्रण को जॉ लाइन पर लगाएं और हल्‍के हाथों से रगड़ें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि अगर आपकी जॉ लाइन पर मुंहासे हैं तो आप इस नुस्‍खे को न अपनाएं।
  • जब मुंहासे ठीक हो जाएं तब आप इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा सकती हैं।
  • नियमित रूप से यदि आप इस घरेलू नुस्‍खे का इस्‍तेमाल करती हैं तो आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: अपर लिप का कालापन दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्‍खे

jawline dark spot home remedies

पपीता

सामग्री

  • 1 टुकड़ा पपीता
  • 1/2 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • पपीते में नेचुरल एक्‍सफोलिएंट होता है। यह त्‍वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत को हटाता है।
  • जॉ लाइन पर मौजूद डार्क स्‍पॉट्स को दूर करने के लिए पपती के एक टुकड़े को मैश करें।
  • अब इसमें शहद मिलाएं और मिश्रण को दाग-धब्‍बों पर लगाएं।
  • इस मिश्रण को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें।
  • अगर आपके जॉ लाइन पर मुंहासे हैं, तब भी आप इस मिश्रण को लगा सकती हैं।

नींबू

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1/2 छोटा चम्‍मच चंदन पाउडर
  • चुटकीभर हल्‍दी

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें चंदन पाउडर डालें।
  • अब इसमें चुटकीभर हल्‍दी और नींबू का रस डालें।
  • अगर आपको नींबू के रस से दिक्‍कत है तो आप गुलाब जल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • अब इस मिश्रण को जॉ लाइन पर मौजूद धब्‍बों पर लगाएं।
  • मिश्रण को 30 मिनट तक सूखने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें।
  • यदि आप इस घरेलू नुस्‍खे को नियमित रूप से आजमाती हैं तो आपको जल्‍द ही फायदा होगा।

jawline dark spot treatment

धनिया का पानी

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच धनिया पत्‍ती बारीक कटी हुई
  • 1/2 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1 छोटा चम्‍मच दही
  • पानी

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: चेहरे के काले धब्‍बे दूर करेंगे ये एसेंशियल ऑयल्‍स, जानें इस्‍तेमाल करने का तरीका

विधि

  • धनिया की पत्‍ती को पानी से अच्‍छी तरह से वॉश करें।
  • अब इसे बारीक काट कर पानी में भिगो दें।
  • इस पानी को रातभर के लिए ढांक कर रख दें।
  • अब आप सुबह इस पानी को छान लें।
  • इस पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • अब इस मिश्रण को दाग-धब्‍बों पर लगाएं।
  • आपको बता दें कि बेकिंग सोडा त्‍वचा के लिए एक बहुत अच्‍छा एक्‍सफोलिएटर होता है।
  • धनिया का पानी भी दाग-धब्‍बों को हल्‍का करता है और त्‍वचा के रंग को निखारता है।

इन घरेलू नुस्‍खों को सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएं न अपनाएं। किसी भी नुस्‍खे को अपनाने से पहले पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।