अगर मौसम बदलने के साथ-साथ आपके बालों की सेहत पर असर पड़ता है और वह बहुत अधिक फ्रिजी हो जाते हैं। तो केवल 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल उन्हें वापस से सॉफ्ट और शाइनी बना सकता है।
अगर आप भी जानना चाहती हैं कि एलोवेरा जेल बालों को किस तरह से फायदा पहुंचाता है, तो इस आर्टिकल अंत तक पढ़ लें।
एलोवेरा में मौजूद तत्व
- एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है।
- एलोवेरा जेल में मॉश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
- एलोवेरा जेल एंटी इंफ्लेमेटरी होता है।
- एलोवेरा जेल में ढेरों एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपके बालों की सेहत को अच्छा बनाते हैं।
फ्रिजी बालों के लिए एलोवेरा जेल के फायदे
- एलोवेरा जेल स्कैल्प के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे लगाने से स्कैल्प की हेल्थ तो अच्छी रहती ही है, साथ ही यह स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा कर देता है।
- एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है और एंटी डैंड्रफ प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है या फिर स्कैल्प में सफेद पपड़ी जम जाती है, तो आपको स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए।
- दो मुंहे बालों की समस्या को भी एलोवेरा जेल कम कर देता है। दरअसल, जब बाल हाइड्रेटेड नहीं होते हैं, तब वह नीचे से दोमुंहे होने लग जाते हैं।
- एलोवेरा जेल में सिस्टीन और लाइसिन होता है। इसलिए बालों में एलोवेरा जेल लगाने से उने झड़ने और टूटने की समस्या भी समाप्त हो जाती है।

फ्रिजी बालों में एलोवेरा जेल कैसे करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल और नारियल का तेल
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिक्स करें और उसमें विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डाल लें। फिर आप इस मिश्रण को बालों में लगाएं और रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ दें। यदि आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं, तो बालों का रूखापन काफी हद तक कम हो जाएगा।
एलोवेरा जेल और शहद
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
शहद, एलोवेरा जेल और गुलाब जल को एक बाउल में मिक्स करें और इस मिश्रण को बालों में लगा लें। फिर बालों को 40 मिनट बाद साधारण पानी से साफ करें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।
प्याज का रस और एलोवेरा जेल
सामग्री
- 2 बड़े चम्मच प्याज का रस
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
एक बाउल में प्याज का रस और एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से उसे मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में और लेंथ पर लगाएं। कम से कम 30 से 40 मिनट के लिए आप इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर उन्हें वॉश कर लें। हर 10 से 15 दिन के अंदर आप यदि इस घरेलू नुस्खे को अपनाती हैं तो आपके बालों की फ्रिजिनेस कम हो सकती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों