अगर मौसम बदलने के साथ-साथ आपके बालों की सेहत पर असर पड़ता है और वह बहुत अधिक फ्रिजी हो जाते हैं। तो केवल 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल उन्हें वापस से सॉफ्ट और शाइनी बना सकता है।
अगर आप भी जानना चाहती हैं कि एलोवेरा जेल बालों को किस तरह से फायदा पहुंचाता है, तो इस आर्टिकल अंत तक पढ़ लें।
इसे जरूर पढ़ें- तेज ग्रोथ के लिए करें ये नेल रबिंग योग, बाल दिखेंगे लंबे और घने
सामग्री
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिक्स करें और उसमें विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डाल लें। फिर आप इस मिश्रण को बालों में लगाएं और रात भर के लिए लगा हुआ छोड़ दें। यदि आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं, तो बालों का रूखापन काफी हद तक कम हो जाएगा।
सामग्री
विधि
शहद, एलोवेरा जेल और गुलाब जल को एक बाउल में मिक्स करें और इस मिश्रण को बालों में लगा लें। फिर बालों को 40 मिनट बाद साधारण पानी से साफ करें। ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।
सामग्री
विधि
एक बाउल में प्याज का रस और एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से उसे मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में और लेंथ पर लगाएं। कम से कम 30 से 40 मिनट के लिए आप इसे बालों पर लगा रहने दें और फिर उन्हें वॉश कर लें। हर 10 से 15 दिन के अंदर आप यदि इस घरेलू नुस्खे को अपनाती हैं तो आपके बालों की फ्रिजिनेस कम हो सकती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।